तीन पंचायतों के नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों ने लिया पद एवं गोपनीयता की शपथ 

तीन पंचायतों के नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों ने लिया पद एवं गोपनीयता की शपथ 

Bettiah सिकटा

 

बेतिया /सिकटा संवाददाता अमर कुमार की रिपोर्ट

सिकटा प्रखंड मुख्यालय स्थित किसान भवन में नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधिक्यों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई।प्रखंड विकास पदाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी मीरा शर्मा ने सभी को शपथ दिलाया।उसके बाद उप मुखिया और उपसरपंच का चुनाव हुआ।शिकारपुर पंचायत में उपमुखिया और उपसरपंच का चुनाव निर्विरोध हुआ।अमरेश कुमार उपमुखिया और आशा देवी उप सरपंच चुनी गई।वही गौचरी पंचायत में उपमुखिया के लिए दो लोगो ने पर्चा भरा।जिसमे रविशंकर महतो उपमुखिया के लिए निर्वाचित घोषित किए गए।उनको 7 मत मिले जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी अशोक चंद गिरी को 6 मत मिले।वही उपसरपंच पद के लिए तीन लोगों ने पर्चा भरा।जिसमे ओमप्रकाश पासवान को सबसे अधिक 9 मत मिले और वह निर्वाचित घोषित किये गए।दूसरे नंबर पर बालमुकुंद प्रसाद रहे उन्हें 3 मत मिले तीसरे नम्बर पर धर्मेंद्र मुखिया रहे जिन्हें 2 मत मिले। सिकटा पंचायत के उपमुखिया का चुनाव में दो लोगो ने पर्चा दाखिल किया।जिसमें संजय कुमार उपमुखिया बने उन्हें 11 मत मिले दूसरे नम्बर पर रहे अदालत ठाकुर को 6 मत मिले।उपसरपंच पद pr संजय कुमार ने कब्जा जमाया।उन्हें 10 मत मिले दूसरे नम्बर पर राजरतन गुप्ता रहे जिन्हें 5 मत मिले जबकि 2 मत रद्द हो गए इस दौरान सीओ मनीष कुमार, बीपीआरओ प्रियंका कुमारी समेत मुखिया बेचू सिंह, नवीन कुमार भारती मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *