बकुलहर पंचायत से श्रीमती मुखिया ऐश्वर्या कुशवाहा ने बताया कि जो काम 25 सालों में नहीं हुआ है मैं उसे 5 सालों में कर कर दिखला दूंगी

बकुलहर पंचायत से श्रीमती मुखिया ऐश्वर्या कुशवाहा ने बताया कि जो काम 25 सालों में नहीं हुआ है मैं उसे 5 सालों में कर कर दिखला दूंगी

Bettiah सिकटा

बेतिया पश्चिमी चंपारण चनपटिया प्रखंड के बीआरसी भवन में दिनांक 28, 12, 2021 को बकुलहर पंचायत मुखिया ऐश्वर्या कुशवाहा शपथ ली और उप मुखिया सुनीता देवी हुई यह पंचायत11 वार्ड का है जिसमें सुनीता देवी को निर्विरोध उप मुखिया बनाया गया

बकुलहर पंचायत से श्रीमती मुखिया ऐश्वर्या कुशवाहा ने बताया कि जो काम 25 सालों में नहीं हुआ है मैं उसे 5 सालों में कर कर दिखला दूंगी और उम्मीद रखती हूं इस पंचायत बकुलहर का मैं बहू हूं और मैं अपने पंचायत का नाम चनपटिया ब्लॉक में एक नंबर पर विकास के मामले में रखूंगी

बकुल हर पंचायत मुखिया श्रीमती ऐश्वर्या कुशवाहा शपथ ग्रहण जब लेकर बीआरसी से निकली उन्होंने कहा कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए और स्वस्थ भारत को अवर माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा शराबबंदी पर जो रोक लगाई गई हैं जोकि किसी भी व्यक्ति शराब पीकर अगर घर पर आए अपने परिवार को लड़ाई करें इस समाज की दुर्दशा क्या होगी इसीलिए मैं अपने पंचायत वासियों को मैं मुखिया श्रीमती ऐश्वर्या कुशवाहा शपथ पत्र को लेकर खुश होती हूं की यह काम हमारे किसी भी वार्ड में अगर शराब बंदी पर पकड़े जाने पर मैं उस पर पंचायत भवन में बैठकर दंडित करूंगी यही मेरी पंचायत वासियों से और नई साल का 26 जनवरी को सभी जनता गण को अपने पंचायत वासियों को हार्दिक-हार्दिक बधाई देती हुई मैं मुखिया श्रीमती ऐश्वर्या कुशवाहा बकुला हर पंचायत की हार्दिक शुभकामनाएं देती हूं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *