पूर्ण सख्ती के साथ सफल एवं कदाचारमुक्त सम्पन्न करायी जाएगी 67 वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा: जिला अधिकारी!

पूर्ण सख्ती के साथ सफल एवं कदाचारमुक्त सम्पन्न करायी जाएगी 67 वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा: जिला अधिकारी!

Bettiah Bihar West Champaran

30 सितंबर को 31 केन्द्रों पर होगी 67 वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा।

बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट!

बेतिया। बिहार लोक सेवा आयोग, पटना द्वारा 67 वीं संयुक्त (प्रारंभिक) पुनर्परीक्षा 30 सितंबर को एकल पाली में (12.00 बजे मध्याह्न से 02.00 बजे अपराह्न तक) तक  निर्धारित है। उक्त परीक्षा हेतु जिला मुख्यालय बेतिया में कुल-31 परीक्षा केन्द्र बनाये गये हैं।

उक्त परीक्षा को पूर्ण स्वच्छ, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने के निमित आज समाहरणालय सभाकक्ष में जिलाधिकारी, श्री कुंदन कुमार की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। इस बैठक में पुलिस अधीक्षक, बेतिया, श्री उपेन्द्र नाथ वर्मा, उप विकास आयुक्त, श्री अनिल कुमार, अपर समाहर्त्ता, श्री राजीव कुमार सिंह, एसडीएम, बेतिया, श्री विनोद कुमार, विशेष कार्य पदाधिकारी, श्री रवि प्रकाश, सभी जिलास्तरीय पदाधिकारी, केंद्राधीक्षक, जोनल दंडाधिकारी, स्टैटिक दंडाधिकारी-सह-प्रेक्षक, जोनल-सह-गश्ती दल दंडाधिकारी, उड़नदस्ता दल दंडाधिकारी आदि उपस्थित रहे।

जिलाधिकारी ने कहा कि सभी अधिकारी, केंद्राधीक्षक पूर्व के एग्जाम को अच्छे तरीके से सम्पन्न कराएं हैं, इस बार बीपीएससी की परीक्षा भी स्वच्छ वातावरण में कदाचारमुक्त संचालन कराना है। पूर्ण सख्ती के साथ आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देश का शत-प्रतिशत अनुपालन करते हुए सफलतापूर्वक परीक्षा सम्पन्न कराना है। उन्होंने कहा कि परीक्षा केंद्र के अंदर परीक्षार्थीयो को पूर्वाह्न 11.00 बजे तक चले जाना है। किसी भी परिस्थिति में 11.00 बजे पूर्वाह्न के बाद परीक्षा केंद्र में परीक्षार्थीयो को प्रवेश करने की इजाजत नहीं दी जाएगी।

उन्होंने कहा कि परीक्षा केंद्रों पर जैमर अधिष्ठापन की व्यवस्था ससमय कर ली जाय। उन्होंने केंद्राधीक्षकों को निदेश दिया कि मोबाइल जैमर की अधिष्ठापन हेतु समुचित विद्युत व्यवस्था प्रत्येक परीक्षा कक्ष/हॉल में की जाय जिसमें पर्याप्त विद्युत आपूर्ति के साथ इलेक्ट्रिक बोर्ड कार्यरत स्थिति में रहे। यह भी सुनिश्चित किया जाय कि परीक्षा केंद्र के शौचालय या अन्य स्थान जिसका उपयोग परीक्षार्थीयो द्वारा किया जाएगा, ऐसे सभी जगह जैमर से आच्छादित रहे।

जिलाधिकारी ने कहा कि बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा ली जा रही यह परीक्षा अत्यंत ही महत्वपूर्ण है। उक्त परीक्षा को हर हाल में स्वच्छ, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं कदाचारमुक्त सम्पन्न कराना है। किसी भी प्रकार की चूक नहीं होने पाए, इसका विशेष ध्यान रखना है।

उन्होंने कहा कि परीक्षा केन्द्रों पर फ्रिस्किंग की प्रॉपर व्यवस्था होनी चाहिए। महिला परीक्षार्थियों की फ्रिस्किंग हेतु अलग जगह व्यवस्था की जाय तथा महिला अधिकारी या महिला पुलिस अधिकारी द्वारा महिला परीक्षार्थी की फ्रिस्किंग करायी जाय। साथ ही परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र पर सभी मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराने की समुचित व्यवस्था की जाय। उन्होंने कहा कि परीक्षा केन्द्र पर आवश्यकतानुसार निर्बाध विद्युत आपूर्ति बनाये रखने हेतु जेनरेटर की व्यवस्था कर ली जाय। परीक्षा में उम्मीदवारों के बैठने की व्यवस्था, परीक्षा केन्द्रों पर पब्लिक एड्रेस सिस्टम, पीने का स्वच्छ जल, उपस्कर, जेनरेटर, रौशनी आदि की समुचित व्यवस्था ससमय कर ली जाय।

जिलाधिकारी ने कहा कि किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा कक्ष में कैलकुलेटर, मोबाईल, ब्लूटूथ, वाई-फाई गैजेट, इलेक्ट्रोनिक पेन, पेजर आदि जैसी इलेक्ट्रोनिक सामग्री तथा व्हाईट्नर, इरेजर एवं ब्लेड जैसी सामग्री भी ले जाने की अनुमति नहीं दी जायेगी। उम्मीदवार को इसके लिए सचेत किया जायेगा कि उक्त सामग्रियों के उनके पास पाये जाने पर उनकी उम्मीदवारी रद्द कर दी जायेगी।

एसडीएम, सदर को निदेश दिया गया कि सभी परीक्षा केन्द्रों पर 500 गज के व्यासार्द्ध में द0प्र0सं0 की धारा-144 के अंतर्गत निषेधाज्ञा जारी कर इसका व्यापक प्रचार-प्रसार कराना सुनिश्चित करेंगे। जिला परिवहन पदाधिकारी, अनुमंडल।पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, यातायात प्रभारी, थानाध्यक्ष, मोटर यान निरीक्षक परीक्षा 30.09.2022 को प्रातः 6.00 बजे से जिला मुख्यालय के बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन एवं यथासंभव सभी परीक्षा केंद्रों के निकटतम स्थान तक यातायात की सुविधा को सुगम बनाये रखने हेतु बसों, मिनी बसों, ऑटो रिक्शा का परिचालन सामान्य बनाये रखना सुनिश्चित करेंगे ताकि किसी स्थान पर जाम नहीं लगने पाएं एवं परीक्षार्थी सुगमतापूर्वक परीक्षा केंद्रों तक पहुंच सकें। अनुमंडल पदाधिकारी, बेतिया सदर एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बेतिया सदर सुगम यातायात संचालन हेतु महत्वपूर्ण स्थानों पर दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति सुनिश्चित करेंगे।

पुलिस अधीक्षक, बेतिया ने कहा कि यह अत्यंत ही महत्वपूर्ण परीक्षा है। इसके मद्देनजर सभी पुलिस पदाधिकारियों को सजग रहना है। विधि-व्यवस्था प्रभावित  नहीं हो, इस हेतु सतर्कता बरतनी है। उन्होंने कहा कि परीक्षा के दिन ट्रैफिक की व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त होनी चाहिए। अगर अतिरिक्त अधिकारियों एवं कर्मियों की आवश्यकता है तो उन्हें भी कार्य पर लगाएं। सड़क जाम की स्थिति उत्पन्न नहीं होने पाएं, इसका विशेष ध्यान रखना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *