बेतिया /सिकटा संवाददाता अमर कुमार की रिपोर्ट
सिकटा – नव वर्ष को लेकर शराब तस्कर शराब का स्टोर करने के फिराक में लगे है तो पुलिस भी चौकन्नी हो उन पर कड़ी निगाहे रखे हुए है।शुक्रवार की सुबह एसएसबी और बलथर पुलिस की संयुक्त कार्यवाई में ओरिया नदी के समीप से एक शराब तस्कर को 170 बोतल शराब के साथ गिरफ्तार किया है।पुलिस ने एक बाइक भी जब्त किया है।गिरफ्तार तस्कर की पहचान उपेंद्र कुमार कुशवाहा साकिन बेलबनिया नरकटियागंज के रूप में की गई है। मिली जानकारी के अनुसार उक्त कारोबारी नेपाल के भीष्वा बाजार से बाइक पर शराब की खेप लेकर निकल रहा था।इसकी भनक एसएसबी और पुलिस को लगी।दोनों ने संयुक्त कार्यवाई करते हुए तस्कर को धर दबोचा।इसकी पुष्टि करते हुए एसएसबी के असिस्टेंट कमांडेंट सतीश कुमार गुप्ता ने बताया कि जब्त बाइक, शराब और तस्कर को पुलिस को सौप दिया गया है।नए साल को लेकर सभी सीमावर्ती मार्गो पर विशेष निगरानी रखी जा रही है।जवानों को कड़ा निर्देश दिया गया है वाहनों की जांच नियमित रूप से करे, ताकि संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखी जा सके।उधर बलथर पुलिस ने मामले में प्राथमिकी दर्ज कर तस्कर को जेल भेज दिया है।