जगन्नाथपुर,बलथर व पुरैना पंचायत के मुखिया,सरपंच,वार्ड सदस्य व ग्राम कचहरी के पंचों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई गई

जगन्नाथपुर,बलथर व पुरैना पंचायत के मुखिया,सरपंच,वार्ड सदस्य व ग्राम कचहरी के पंचों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई गई

Bettiah सिकटा

सिकटा /सिकटा संवाददाता अमर कुमार की रिपोर्ट

सिकटा -पमुख्यालय स्थित ई किसान भवन में जगन्नाथपुर,बलथर व पुरैना पंचायत के मुखिया,सरपंच,वार्ड सदस्य व ग्राम कचहरी के पंचों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई गई।उसके बाद उपमुखिया व उपसरपंच का चुनाव प्रक्रिया शुरू हुई।

प्रेक्षक के रूप में पीएचडी के ईई बालमुकुंद कुमार थे

निर्वाची पदाधिकारी(पंचायत) सह बीडीओ मीरा शर्मा ने बताया कि शपथ लेने वालों में बलथर पंचायत की मुखिया सुनील कुमार सिंह व सरपंच राजशरण पटेल,जगन्नाथपुर पंचायत के मुखिया रमेश यादव व सरपंच योगेन्द्र यादव तथा पुरैना पंचायत के मुखिया अबरे आलम व सरपंच मुस्लिम शेख समेत सभी वार्ड सदस्य व ग्राम कचहरी के पंच शामिल है।उसके बाद बलथर,जगन्नाथपुर व पुरैना पंचायत के लिए उपमुखिया व उपसरपंच का चुनाव हुई।जिसमें बलथर पंचायत के उपमुखिया अंजुम अखलाह गद्दी निर्वाचित घोषित किए गए।श्री गद्दी को नौ वोट मिले।जबकि इनके प्रतिद्वंदी जितेन्द्र प्रसाद को छह तथा एक मत रद्द कर दी गई।

एवं उपसरपंच पद पर बुन्नी देवी विजयी हुई।इन्हें आठ तथा इनके प्रतिद्वंदी रामपति देवी को पांच तथा तीन मत रद्द हुई है।वहीं जगन्नाथपुर पंचायत के उपमुखिया पद पर आमता खातुन व उपसरपंच पद पर शीला देवी निर्विरोध निर्वाचित हुए।वहीं पुरैना पंचायत में उपमुखिया पद पर चन्द्रमा खातुन निर्विरोध निर्वाचित हुई तथा उपसरपंच पद पर मैमून नेशा विजयी हुई।जिन्हें नौ मत मिले तथा इनके प्रतिद्वंदी रंगी यादव को मात्र दो मत मिले व तीन मत रद्द हुई।फिर इन्हें उनके पद व गोपनीयता का शपथ दिलाया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *