102 एंबुलेंस कर्मचारियों की बैठक संपन्न,कर्मचारियों ने अपने पांच सूत्री मांगों को 10 जनवरी तक नहीं पूरा करने पर जिला स्तरीय आंदोलन की दी चेतावनी

102 एंबुलेंस कर्मचारियों की बैठक संपन्न,कर्मचारियों ने अपने पांच सूत्री मांगों को 10 जनवरी तक नहीं पूरा करने पर जिला स्तरीय आंदोलन की दी चेतावनी

Bettiah Bihar

न्यूज़ ब्यूरो वकीलुर रहमान खान

बेतिया – नगर के सुप्रिया रोड स्थित 102 एंबुलेंस के जिला कार्यालय के सभागार में 2 जनवरी रविवार को बिहार राज्य चिकित्सा कर्मचारी संघ (इंटक) के बैनर तले अपने मांगों को लेकर 102 एंबुलेंस कर्मचारियों की आपातकालीन बैठक की गई

जिसमें कर्मचारियों के निराकरण हेतु यह निर्णय लिया गया कि अगर दिनांक 10 जनवरी 2021 तक 4 माह का लंबित वेतन का यथा शीघ्र भुगतान स्वीकृत एंबुलेंस के स्थान पर नए एंबुलेंस की आपूर्ति यथाशीघ्र करना नए एंबुलेंस आवंटित होने पर पुराने कर्मचारियों से ही काम लेना वेतन कटौती पर पूर्णत: रोक लगाना पी ;पी एव ईएसआईसी को पूर्णत अपडेट करना इत्यादि 5 सूत्री मांगों को पूरा नहीं करने पर प्रदाता कंपनी पी डी पी एल +एस एफ के द्वारा निर्धारित समय सीमा तक नहीं किया गया तो पश्चिमी चंपारण जिला अंतर्गत कार्यरत सभी 102 एंबुलेंस के कर्मचारी विवश होकर अपने अधिकार की लड़ाई हेतु जिला स्तरीय आंदोलन करने को बाध्य होंगे और इसकी पूर्ण जवाबदेही जिला के ए सी ओ. की होगी

मौके पर अध्यक्ष सुनील राम सहित अमित कुमार शाही रंजीत कुमार तहसीन आजाद संदीप यादव शशि भूषण वर्मा आदर्श मनी अजय कुमार पांडे विजय राम उदय कुमार शेख असलम मंटू शुक्ला प्रदीप कुमार रिंकू सिंह कमलेश प्रसाद संतोष पांडे गण मन राम आदि कर्मचारी मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *