प्रभारी जिला जज ने प्रचार रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना।
13 सितंबर को आयोजित होने वाले नेशनल लोक अदालत को लेकर आम जनों के बीच करेगा प्रचार प्रसार।
बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट।
बेतिया(पच्छिम चम्पारण):- आगामी दिनांक 13 सितंबर को आयोजित होने वाले नेशनल लोक अदालत की सफलता को लेकर आम जनों के बीच प्रचार प्रसार को ले प्रभारी प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रमोद कुमार यादव ने प्रचार रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रचार रथ का मुख्य उद्देश्य आम जनों के बीच छोटे-छोटे वादों का निपटारा नेशनल लोक अदालत में कराए जाने को ले जागरूक करना है। वहीं जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव अमरेंद्र कुमार राज ने बताया कि इस नेशनल लोक अदालत की सफलता को लेकर व्यवहार न्यायालय बेतिया में कुल 22 बेंच बनाए गए हैं तथा अनुमंडल विधिक सेवा समिति बगहा में कुल 9 बेंच का गठन किया गया है ताकि पक्षकारों को अपने वादों को निपटारा करने में कोई दिक्कत नहीं हो।
उन्होंने बताया कि इस नेशनल लोक अदालत में सुलहनीय अपराधिक वाद, वन वाद, बैंक ऋण से संबंधित मामले, तथा अन्य सुलहनीय मामले का निष्पादन किया जाएगा।
मौके पर प्राधिकार के सचिव अमरेंद्र कुमार राज सहित सभी न्यायिक पदाधिकारी गण स्टेट बैंक के पदाधिकारी उपस्थित रहे।