संवाददाता अमर कुमार की रिपोर्ट
बेतिया/सिकटा – सरकार अतिक्रमण वाद पर गंभीर है।इसीकडी में बलथर थानाक्षेत्र के घनकुटवा गांव में ग्यारह डिसमिल भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया गया है।इसकार्य के लिए प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी सह सीओ मनीष कुमार ने बताया कि खाता 393 खेसरा 2028 में ग्यारह डीस्मिल जमीन साधू दुसाध के नाम से बन्दोबस्त है। इसके कुछ हिस्से पर सुखिड़ी दास ने दो झोपड़ी व एक बखारी बनाकर वर्षों से अतिक्रमण कर लिया था। इसे लेकर वेदखली वाद चल रहा था। अतिक्रमणकारी को इसे खाली करने के लिए नोटिस दिया गया था। बावजूद भूमि को खाली नही किया। अंततः इसे खाली करने के लिए अनुमंडल पदाधिकारी से अतिक्रमण हटाने का निर्देश मिली थी। जिसके तहत इसे अतिक्रमण मुक्त कराया गया है। बता दें कि पुरैना पंचायत के महेशड़ा मलाही टोला में बीते सोमवार को आम गैरमजरूआ भूमि से अतिक्रमण हटाया गया था। इसके पहले हरिपुर पुरैनिया से सर्वजनिक गैरमजरूआ आम भूमि से झोपड़ी तोडकर सरकारी जमीन को अंचल व पुलिस प्रशासन ने खाली कराया था। मौके पर बलथर थानाध्यक्ष राजेश कुमार झा, सिकटा थानाध्यक्ष रमेश कुमार महतो, कंगली के एएसआई समेत भारी संख्या में महिला व पुरूष पुलिस बल तैनात थे।