सिकटा संवाददाता मोर कुमार की रिपोर्ट
बेतिया/सिकटा – गोपालपुर पुलिस ने मोबाईल लूटने वाले दो चोरों को गिरफ्तार किया है।दोनों चोरों को ग्रामीणों के सहयोग से गिरफ्तार कर पुलिस को सौप दिया गया है। गिरफ्तार की पहचान बकुलहर मीनाटोला के धन्नजय कुमार दूसरा घोघा मलाही टोला के राजा कुमार के रूप में की गई है। थानाध्यक्ष राजरूप राय ने बताया कि चनपटिया थाना के कर्णपट्टी निवासी संजय यादव साइकिल से जा रहे थे। वह मोबाईल से बात कर रहे थे। इसी बीच बकुलहर चौक से दक्षिण मुख्य मार्ग में दोनों चोर मोबाईल लूटकर भागने लगे। हल्ला करने पर राहगीरों ने खदेड़कर चोरों को पकड़ लिया। घटना की सूचना पुलिस को मिली। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने दोनों चोर को अपने कब्जे में लिया। इस घटना में पुलिस मोबाईल चोरों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दी है।