- मुख्यमंत्री सड़क निर्माण योजना के तहत बन रही सड़क में गुणवत्ता पूर्ण कार्य नहीं होने के कारण ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन।
- जिला अधिकारी सहित आला अधिकारियों से जांच कराने की मांग की।*
बेतिया / लौरिया स्थानीय प्रखंड के गोनौली डुमरा पंचायत के मलटोलवा से परोराहा जाने वाली मुख्य सड़क में निर्माण कार्य में अनियमितता बरतने को लेकर ग्रामीणों ने मंगलवार के दिन जमकर किया विरोध प्रदर्शन। मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत सड़क निर्माण कराया जा रहा है। गुणवक्ता पूर्ण कार्य नही होने से ग्रामीणों में खासा नाराजगी है। वही मंगलवार को ग्रामीणों ने अनियमितता के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए नराजगी जाहिर की। वही ग्रामीण संदीप यादव, सुनील प्रसाद, सुभाष ठाकुर मालिक ठाकुर, रामपुकार साह, जादोलाल साह, दुर्गेश साह, सुबोध कुमार, संदेश कुमार, धनंजय कुमार, ईश्वरी आह, अनिल कुशवाहा, विपिन साह, सिकन्दर कुशवाहा सहित दर्जनों ग्रामीणों ने संजुक्त रुप से बताया कि जीएसबी का क्या मानक है, हम सभी ग्रामीणों को नही पता लेकिन जीएसबी में सिर्फ मिटी ही है। जबकि जानकार के मुताबिक जीएसबी में लगभग 50 प्रतिशत गिट्टी व 50 प्रतिशत मिट्टी रहता है। वही रास्ते मे दो से तीन जगह पुल नवनिर्माण किया गया है, जिसमें सिकरहना नदी का लोकल बालू का इस्तेमाल किया गया है। वही सीमेंट की भी कोई क्वालिटी नही, थर्ड क्लास सीमेंट का उपयोग किया गया है। तथा सभी पुल का रेलिंग टेढ़ा है। वही ग्रामीणों ने बताया कि आजादी के इतने वर्ष बीतने के बाद इस गांव में सड़क का निर्माण हो रहा है, जिसमे गुणवत्ता बिल्कुल ही नही है, यह सड़क व पुल चार से पांच माह में ही ध्वस्त हो जाएगा। इधर ग्रामीणों ने गुणवत्ता पूर्ण कार्य नही होने से उच्चधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए दुबारा गुणवत्ता पूर्ण कार्य कराने की मांग की है।