बेतिया/ सिकटा– स्थानीय पंचायत के धांगड़ टोली में शराब की खोज के लिए प्रशासनिक अधिकारियों की टीम ने छापेमारी किया।टीम में शामिल पुलिस के जवानों ने घर घर घूमकर शराब की खोज की लेकिन कुछ नही मिला।टीम का नेतृत्व कर रहे अनुमंडल पदाधिकारी धनन्जय कुमार और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कुंदन कुमार ने संयुक्त रूप से वहाँ की रहनेवाली महिलाओं से कहा कि आप सब सामाजिक कुरीतियों को छोड़कर समाज के मुख्य धारा से जुड़ जाइये।
शराब के धंधे से कुछ हासिल होने वाला नही है।इस जगह का विकास हो आप सब इसमे सहयोग करे।विकास की गति तेज तभी होगी जब आपलोग अपने बच्चों को शिकक्षित करेंगे।एसडीओ श्री कुमार ने बीडीओ मीरा शर्मा को निर्देश दिया कि आप यही की महिलाओं को स्वालंबी बनाने का पहल कर, इन्हें रोजगार मुहैया कराने का प्रयास करे।सभी महिलाओं को जीविका से जोड़े, ताकि इनलोगों को कुछ रोजगार मिल सके।
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत इनके छूटे नामो को जोड़िए और आवास दीजिये।इसके साथ ही धांगड़ टोली में स्थित विद्यालय का जीर्णोद्धार कराए ताकि यहाँ के बच्चे पढ़ लिख सके।छापेमारी टीम में थानाध्यक्ष रमेश कुमार महतो के अलावे कई अन्य पुलिस बल के जवान शामिल रहे।