सिकटा संवाददाता अमर कुमार की रिपोर्ट,
बेतिया/ सिकटा — हैवेल्स कंपनी के नकली तार बेचे जाने की सूचना पर कंपनी के अधिकारियों ने बाजार के दो दुकानों पर छापेमारी किया। अधिकारियों ने बिजय इलेक्ट्रॉनिक्स और विशाल इलेक्ट्रॉनिक्स के दुकान से हैवेल्स कंपनी के नकली तार को जब्त किया है।इस छापेमारी से बाजार में हड़कंप मच गया।पटना से आये कंपनी के सहायक प्रबंधक विवेक वशिष्ठ ने मामले में दोनों दुकानदार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराया है।श्री वशिष्ठ ने बताया कि गुप्त सूचना मिल रही थी कि सिकटा में हैवेल्स कंपनी के नकली तार की बिक्री धड़ल्ले से की जा रही है।सूचना पर रैकिंग कराई गई।
दोनों दुकान से तार की खरीददारी कर सैम्पल को जांच में गुप्त रूप से भेजा गया।जांच में तार नकली पाया गया।तब जाकर एक छापेमारी टीम का गठन किया गया।उसके बाद सिकटा थाना को सूचना देकर पुलिस बल लेकर दोनों दुकानों पर छापेमारी किया गया।छापेमारी के दौरान हैवेल्स कंपनी के नकली तार बरामद किया गया,पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया। इसके बाद दोनों के विरुद्ध आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।
उधर थानाध्यक्ष रमेश कुमार महतो ने बताया कि आवेदन के आलोक में दोनों दुकान मालिक सोनू कुमार और विशाल कुमार के विरुद्ध कांड अंकित कर लिया गया है। धारा 41 के तहत दोनों को बॉण्ड पर छोड़ा गया है।उनको 14 दिनों के भीतर जमानत कराने को कहा गया है।समय सीमा के भीतर जमानत नही मिलती है तो दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाएगा। छापेमारी दल में कंपनी के ग्लोबल अनुसंधान टीम के ब्रजेन्द्र कुमार सिन्हा,ब्रजेश मिश्रा,इंद्रेश जायसवाल,रंजीत विश्वास के साथ थानाध्यक्ष रमेश कुमार महतो, एसआई बेचू राम समेत पुलिस बल के जवान शामिल रहे।