निजी विद्यालयों के  क्षतिपूर्ति  एवं विभागीय मानक अनुसार विद्यालयों का संचालन के लिए लगातार जांच अभियान जारी।

निजी विद्यालयों के क्षतिपूर्ति एवं विभागीय मानक अनुसार विद्यालयों का संचालन के लिए लगातार जांच अभियान जारी।

Bettiah Bihar West Champaran चनपटिया

19 अप्रैल को जिला मुख्यालय में बी इ ओ एवं संकुल समन्वयक ओं की आयोजित की गई है बैठक!

आठवां पास बिना किए नवम वर्ग में नामांकन कराने हेतु अवैध रूप से निर्गत होने वालेस्थानांतरण प्रमाण पत्र की होगी जांच!

बेतिया/ मझौलिया प्रखंड क्षेत्र में संचालित RTE केतहत2017-18 और 2018-19 सत्र की राशि का भुगतान एवं संबंधित विधालयों के जांच-पड़ताल जिला शिक्षा पदाधिकारी रजनीकांत द्वारा शुक्रवार को करते हुए विद्यालय के बेहतर संचालन हेतुकई बिंदुओं पर सख्त हिदायत के साथ दिशा निर्देश दिया गया है उन्होंने ने बताया कि विभागीय दिशा निर्देश अनुसार पति पूर्ति हेतु मझौलिया में जांच की शुरुआत एम जी पब्लिक हाई स्कूल मझौलिया से की ए एच होली मिशन, एम जी आर आदि स्कूलों का जांच किया गया है उन्होंने बताया कि 120 निजी विद्यालयों का जांच विद्यालय संचालित है या बंद है।

आरटीई के तहत भुगतान आदि कई बिंदुओं पर लगता है जांच अभियान जारी रहेगा वही सरकारी या निजी विद्यालय द्वारा बिना आठवां बकवास किए आवाज तरीका से स्थानांतरण प्रमाण पत्र निर्गत करने वाले प्रधानाध्यापकों पर टीम गठित कर जांच कराई जाएगी जांच में दोषी पाए जाने पर कार्रवाई निश्चित रूप से की जाएगी इसको लेकर जिला मुख्यालय में अनिल पटेल को प्रखंड के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी एवं संकुलसमन्वयकों की एक बैठक जिला मुख्यालय में बुलाई गई है।

जिसमें निजी विद्यालयों से संबंधित गाइडलाइन जारी किया जाएगा उन्होंने बताया कि एकदिन पहले6 विद्यालय तथा शुक्रवार को प्रखंड क्षेत्र के सात निजी विद्यालयों काजांच किया गया। जांच के दौरान जिला शिक्षा पदाधिकारी ने विद्यालय अभिलेखों सहित शिक्षक उपस्थिति पंजी छात्र उपस्थिति पंजी RTE के तहत पहला में नामांकित बच्चों की सूची उपयोगिता प्रमाण पत्र आदि का भी अवलोकन किया तथा पूछताछ करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिया। साथ ही विद्यालय का संचालन विभागीय निर्देशानुसार करने की हिदायत दी।
अब्दुल्लाह उर्फ अरशद सरहदी ज़िला सचिव ने कहा कि जिला शिक्षा पदाधिकारी ने सभी निजी विद्यालयों के जांच के बाद उन सभी निजी विद्यालयों के RTE की राशि का भुगतान करने का आश्वासन दिया जो जांच में सही पाए जाएंगे विद्यालय के प्रधानाध्यापक और शिक्षक गण मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *