सीओ आवास के नाम पर एडवांस उठा चार लाख रुपया, काम नदारद चौदह महीने से राशि की निकासी कर संवेदक कर रहे है मौज मस्ती!

Bettiah Bihar West Champaran सिकटा

सिकटा संवाददाता अमर कुमार की रिपोर्ट!

सिकटा( पश्चिमी चंपारण) इन दिनों स्थानीय प्रखंड में सरकारी राशि का दुरुपयोग जम कर किया जा रहा है।सरकारी राशि का उठाव कर अभिकर्ता अपने निजी खर्च में उपयोग कर रहे है।जिससे सरकारी राशि व राजस्व की क्षति हो रही है।मामला प्रखंड मुख्यालय का है।सीओ आवास बनवाने के लिए बीडीओ आवास से सटे उत्तर एक भवन को तोड़ कर पंचम राज्य वित्त आयोग से बनाने की प्रक्रिया शुरू की गई।

इसीबीच बिना किसी सूचना के भवन को तोड़ा गया।भवन से निकले स्क्रैप को मनमानी तरीके से किसी अन्य के हाथों बेच दिया गया।इस बात की चर्चा जोरों पर चल रही है कि भवन को तोड़ने में हजारों की खर्च हुई तो इस भवन से निकले स्क्रैप कहाँ गए।भवन से निकले स्क्रैप से तोड़ने में लगे खर्च को मेंटेन किया जा सकता था।मामले को लेकर चर्चाओं का बाजार काफी गर्म है।बाद में सीओ के लिए बनने वाले आवास राजनीति गतिरोध का शिकार हो गया।इसमे एक प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी और जनप्रतिनिधि की भूमिका अहम रही।

बाद में इस योजना को प्रखंड विकास पदाधिकारी सिकटा के आवास से सटे उत्तर दिशा में कार्यालय कार्य हेतु भवन निर्माण कार्य के नाम से योजना संख्या 8/20-21 से फाइल को खोला गया। इस भवन के निर्माण के लिए 1450300 रुपये का प्राक्कलन तैयार किया गया।इसके निर्माण के लिए 10 मार्च 2021 को प्रखंड विकास पदाधिकारी के यहाँ से कार्यादेश जारी किया गया।

कार्य को पूरा करने के लिए 30 जून 2021 तक का समय निर्धारित की गई।इसके निर्माण के लिए अभिकर्ता को 10मार्च 2021 को ही 7500 रुपये की अग्रिम भुगतान किया गया।उसके बाद 25 मार्च 2021 को चार लाख रुपये की राशि का भुगतान अग्रिम राशि के रूप में की गई।राशि उठाव के 14 महीने बीत जाने के वावजूद भी निर्माण वाले स्थल पर एक ईंट रखने की बात कौन कहे अभी तक नींव की खुदाई तक नही की गई है।जबकि सरकारी राशि चार लाख सात हजार पांच सौ रुपये की राशि का उठाव कर लिया गया है।अब अभिकर्ता के पास 14 महीने से सरकारी राशि पड़ी हुई है।इससे सरकार को होने वाली राजस्व की क्षति पूर्ति कौन करेगा।

राशि का उठाव कर भवन का निर्माण नही होने से चर्चा है कि प्रखंड में पदाधिकारियो की मिलीभगत से सरकारी राशि से गुलछर्रे उड़ाए जा रहे है।इस कार्य को करा रहे अभिकर्ता पीआरएस मनोज कुमार ने बताया कि बीडीओ के मौखिक आदेश पर कार्य को नही कराया जा रहा है।उनके द्वारा बोला गया कि हम बोलेंगे तो काम शुरू कीजियेगा।की
वही इस संदर्भ में पूछे जाने पर बीडीओ मीरा शर्मा ने बताया कि भवन का निर्माण कराया जाएगा।चुनाव को लेकर काम रुका हुआ है।डोंगल एक्टिवेट नही हुआ था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *