सड़क दुर्घटना में तेज रफ्तार से जा रही कार 20 फीट गड्ढे में गिरी जिसमें आधा दर्जन सवार गंभीर रूप से हुए जख्मी !

सड़क दुर्घटना में तेज रफ्तार से जा रही कार 20 फीट गड्ढे में गिरी जिसमें आधा दर्जन सवार गंभीर रूप से हुए जख्मी !

Bettiah Bihar West Champaran

न्यूज़ ब्यूरो वकीलुर रहमान खान,

बेतिया /मझौलिया।रविबार के दिन एनएच 727 के नानोसती चौक के निकट अहले सुबह तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से आई-20 कार सड़क किनारे 20 फ़ीट गहरे गढ़े में दुर्घटनाग्रस्त होकर गिर गया।इससे कार में सवार पांच लोग घायल हुए,जिन्हें राहगीरों ने निजी क्लीनिक में भर्ती किया।

घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक समेत भागने में सफल रहा।बताया गया है कि नेपाल की सैर कर पटना राजेन्द्र नगर में पदस्थापित विधुत एसडीओ राहुल कुमार सपरिवार पटना लौट रहे थे तभी बेतिया के निकट नानोसती में ट्रक से टक्कर हो गई ।क्षतिग्रस्त कार आई 20 का रजिस्ट्रेशन नो. BR- 01E F8476 है।इसपर पांच लोग सवार थे, जिसमें दो महिलाएं भी शामिल है।बताते चले कि नानोसती के इस घटना स्थल पर अक्सर दुर्घटनाएं होती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *