सिकटा संवाददाता अमर कुमार की रिपोर्ट!
बेतिया / सिकटा! स्थानीय सिकटा प्रखंड कार्यालय में आवास सहायकों की एक बैठक बीडीओ मीरा शर्मा के अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। प्रधानमंत्री आवास योजना में लंबित मामलों से सम्बंधित बिंदुओं पर चर्चा की गई। आवास योजना में लंबित निर्माण पर सख्त तेवर में दिखी बीडीओ ने संबंधित पंचायत के आवास सहायकों से स्पष्टीकरण का मांग कर दिया है।
पुरैना, सुगहा भवानीपुर, सिकटा पंचायत के आवास सहायक को आवास पूर्णता 85% से कम रहने के कारण स्पस्टीकरण का मांग किया गया है।और निर्देश दिया गया कि पूर्णता का प्रतिशत 95% से कम नहीं रहना चाहिए। आवास सहायको को निर्देश दिया गया कि यथा शीघ्र लक्ष्य कि प्राप्ति करें अन्यथा बाध्य होकर जिला के वरीय पदाधिकारी को सूचित कर दिया जायेगा।
बीडीओ ने कहा कि सरकार के द्वारा जारी निर्देश का पालन सबके लिए जरूरी है।सरकार घर बनवाने के लिए राशि दे रही है।राशि का सदुपयोग करावे।जहाँ भी राशि का उठाव कर मकान का निर्माण नही कराया गया है, वहाँ आवास सहायक लोगो को जागरूक करे, इसमे जनप्रतिनिधियों की भूमिका भी अहम है।वे सब भी इसमे सहयोग करे।