शिक्षक का विदाई समारोह सम्मान पूर्वक किया गया आयोजित!

शिक्षक का विदाई समारोह सम्मान पूर्वक किया गया आयोजित!

Bettiah Bihar West Champaran

न्यूज़ ब्यूरो वकीलुर रहमान खान,

नगर मे संचालित के .आर स्कूल के प्राइमरी सेक्शन के वरीय शिक्षक श्री विजय अंतुनि सर को के आर विद्यालय परिवार ने समानपूर्वक दिया विदाई।
# आज दिनांक : 07-05-2022 को के आर स्कूल प्रांगण में के आर विद्यालय के प्राइमरी सेक्शन के वरीय शिक्षक श्री विजय अंतुनि को उनके 35 वर्ष के सेवा काल के लिए के आर स्कूल के रेक्टर फा० जोसेप मरीपुरम , विद्यालय के प्राचार्य फा० क्रिस्टोपर केरकेट्टा , मंच संचालन श्री संतोष पाठक , के द्वारा समारोह आयोजित किया गया जिसमें उनके सेवा काल की समाप्ति पर समान पूर्वक विदाई दी गई विजय अंतुनि सर विषय शिक्षक के अतिरिक्त प्राइमरी विद्यालय के खेल-कूद के के शिक्षक थे प्रति वर्ष इनके निर्देशन में प्राइमरी स्कूल का वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह काफी अच्छी तरह से आयोजित किया जाता है।

सर के नेतृत्व में कई छात्र एवं छात्राएं चैंपियन का आवर्ड प्राप्त किए विजय सर खेल-कूद शिक्षक के अतिरिक्त ( LTS Leader Ship ) के एनिमेटर थे एवं इन्हें Best Animate का आवर्ड भी प्राप्त हुआ था प्राचार्य एवं शिक्षक ने माल्यप्रण एवं शॉल ओढ़ाकर उन्हें समानित किए विजय सर ने इस मौके पर छात्र एवं छात्राएं को बताया कि आज दुनिया बदल गई है खेल के छेत्र में आगे आप अच्छी नोकरी धन एवं नाम अर्पित कर सकते हैं ।

अच्छे सवस्थ के लिए छात्र एवं छात्राएं को नियमित रूप से खेल में भाग लेना चाहिए शुभम सर के द्वारा लिखित विदाई प्रत्र को सौरभ सर ने पढ़ा एवं विदाई गीत सभी स्कूल के शिक्षक के द्वारा किया गया धन्यवाद ज्ञापन श्री रवि रंजन यादव ने किया इन्होंने ने बताया कि विजय सर खुद मेरे शिक्षक थे एवं मुझे उनसे लिखने का कई अवसर प्राप्त हुआ , इस मौके पर उप प्राचार्य श्री डेनिस रोड्रिक , फा० माइकल एक्का ,फा० पैरिया , जेम्स माइकल , प्रिंस चार्ल्स , तारा क्लीमेंट , सीमा अंगेलो , करुणा , शुभम कुमार , विक्की कुमार , सौरभ कुमार , कुणाल कुमार , आदि शिक्षकों ने भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *