न्यूज़ ब्यूरो वकीलुर रहमान खान,
मझौलिया (पश्चिमी चंपारण) पिछले 2 दिनों से अंचल प्रखंड अस्पताल में कार्यालय कामकाजके समय विद्युत सेवा बाधित होने से प्रशासनिक कामकाज ठप होने से लोगों को बैरंग वापस जाना पड़ा प्रखंड कार्यालय से इंदिरा आवास डाटा ऑपरेटर मोहम्मद इरफान ने बताया कि आज सुबह से ही बिजली गुल है इनवर्टर भी काम नहीं कर पा रहा है।
अंचल प्रधान लिपिक अभय कुमार ने बताया कि गर्मी के मौसम में इसी तरह आम लोगों के कार्यों का संपादन किया जा रहा है डेटाबेस काम नहीं करने के कारण आम लोगों का कार्य बाधित हुआ है आम लोगों का कोप भाजन प्रखंड अंचल कर्मियों को भुगतना पड़ रहा है वही अस्पताल एवं विभिन्न सरकारी कार्यालयों में बिजली के गुल रहने से कामकाज प्रभावित रहा बताया जाता है।
कि प्रखंड अंचल कार्यालय पहुंचे लोगों द्वारा कहा गया कि बिजली का बहाना बनाकर प्रखंड अंचल कर्मी अपना पल्ला झाड़ लेते हैं उन्हें वैकल्पिक व्यवस्था भी करनी चाहिए इस संदर्भ में प्रखंड कनीय अभियंता प्रदीप कुमार ने बताया कि बिजली मेंटेनेंस का काम काज चल रहा है इसके पूर्व रक्सौल से अल्टीमेट व्यवस्था करके बिजली सप्लाई दिया जाता था बिजली व्यवस्था सुधारने के लिए विभाग तत्पर है।