बिहार सरकार के उपमुख्यमंत्री रेणु देवी ने  महावीरी अखाड़ा पूजा समिति का वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच फीता काटकर किया उद्घाटन।

बिहार सरकार के उपमुख्यमंत्री रेणु देवी ने महावीरी अखाड़ा पूजा समिति का वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच फीता काटकर किया उद्घाटन।

Bettiah Bihar मझौलिया

मेला में आते हैं तीन पीढ़ी के लोग :- उपमुख्यमंत्री रेणु देवी।

भारतीय सभ्यता संस्कृति में धार्मिक उत्सव एवं मेला का बड़ा महत्व है।

न्यूज़ ब्यूरो वकीलुर रहमान खान,

मझौलिया( पश्चिमी चंपारण)  विगत 7 वर्षों की भांति इस वर्ष भी सावन मास के सप्तमी तिथि को   55 पुल मलंग बाबा के स्थान के समीप स्वर्गीय हीरालाल हाजरा के स्मृति दिवस के उपलक्ष्य में
बिहार सरकार के उपमुख्यमंत्री रेणु देवी विधायक प्रतिनिधि सह अधिवक्ता संदीप कुमार श्रीवास्तव मेला समिति के सक्रिय सदस्य अधिवक्ता आशिक अंसारी मुखिया संघ के अध्यक्ष सत्य प्रकाश  संयोजक नवल किशोर पांडेय अध्यक्ष भोला पासवान  संतोष कुमार   भाजपा नेता भिखारी सिंह आदि ने  संयुक्त रूप से   महावीरी अखाड़ा पूजा एवम् दंगल  का वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच फीता काटकर  उद्घाटन किया।

अपने संबोधन में  उप मुख्यमंत्री ने  कहा कि भारतीय संस्कृति में धार्मिक उत्सव एवं मेला का अधिक महत्व होता है। मेला में तीन पीढ़ी के लोग दादा पिता एवं पोता मेला का आनंद लेने आते हैं।  उन्होंने समाजसेवी व्यवहार न्यायालय के अधिवक्ता स्वर्गीय हीरालाल हजरा को याद करते हुए कहां की उनका सपना आज उनका पुत्र सत्य प्रकाश जन सहयोग से साकार कर रहा है।मेला समिति के सदस्यों ने मुख्य अतिथियों को अंग वस्त्र देकर समन्नित किया  मुखिया सत्य प्रकाश ने बताया कि मलंग बाबा मंदिर परिसर में आयोजित मेला में दूर दूर से आए पहलवानों ने अपना अपना जलवा दिखाया।

तथा दंगल कुश्ती के दाव पेच दिखाकर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। इस मेला में दूर-दूर से श्रद्धालु आए थे जिन्होंने मलंग बाबा के दरबार में नतमस्तक हुए और मेला का आनंद उठाया। जिसमें बच्चे बूढ़े जवान हर वर्ग के स्त्री पुरुष बच्चे शामिल थे। इस महावीरी अखाड़ा एवं मेले के आयोजन में मुखिया सत्य प्रकाश सहित पैक्स अध्यक्ष कृष्ण मोहन प्रसाद चौरसिया  योगिंदर प्रसाद , धुरूप प्रसाद कुशवाहा  , विशाल कुमार  , अली राज हुसैन ,अधिवक्ता नागेन्द्र पासवान , मुन्ना सिंह ,वकील मिया ,पप्पू पांडेय , शभु भारती ,हरि शंकर शर्मा आदि की उलेखनीय भूमिका रही ।
इस अवसर पर महावीरी अखाड़ा जुलूस में नौजवानों ने  अपने गाव से  बाजार गोलंबर चौक चीनी मिल चौक होते हुए गांजा बाजा हाथी घोड़ा के साथ रैली निकली एवम पूजा स्थल पर जमकर लाठियां भांजी तथा एक से बढ़कर एक खेलकूद का प्रदर्शन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *