न्यूज़ ब्यूरो वकीलुर रहमान खान,
मझौलिया स्थानीय प्रखंड मैं प्रखंड मत्स्य जीवी समिति का चुनाव की मतगणना देर रात्रि तक चला । जिसमें काफी हाई वोल्टेज ड्रामा के बीच मंत्री पद के लिए दोबारा मतों की गिनती हुई जिसमें धर्मराज सहनी ने 20 मतों से उमेश सहनी को पराजित कर मंत्री पद पर आसीन हुए । बताते चलें कि पहले चक्र की मतगणना में धर्मराज सहनी उमेश सहनी से 4 मतों से आगे चल रहे थे।
रिकाउंटिंग के बाद मतगणना कर्मियों ने काफी सजगता एवं गहनता पूर्वक मत पत्रों की जांच करते हुए गिनती की तब धर्मराज सहनी ने 20 मतों से जीत दर्ज की।वही अध्यक्ष पद पर अदालत साहनी 67 मत से विजई घोषित किए गए कुल मत 602 मिला तथा पराजित सुरेंद्र साहनी को 535 मत मिला इस दौरान समर्थकों द्वारा काफी होहल्ला तथा रंग गुलाल अबीर उड़ाया जाता रहा।
वही देर रात्रि तक हुई मतगणना में प्रखंड विकास पदाधिकारी वरुण केतन अंचलाधिकारी सूरज कांत थानाध्यक्ष अशोक कुमार साह ए एस आई सुधांशु शेखर सिंह संजय कुमार आदि दल बल के साथ सुरक्षा कमान संभाले रहे।