बलथर चौक स्थित हनुमान मंदिर परिसर में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी का 21वां अंचल सम्मेलन हुआ आयोजित!

बलथर चौक स्थित हनुमान मंदिर परिसर में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी का 21वां अंचल सम्मेलन हुआ आयोजित!

Bettiah Bihar West Champaran सिकटा

सिकटा  संवाददाता अमर कुमार की रिपोर्ट!

सिकटा( पश्चिमी चंपारण) बलथर चौक स्थित हनुमान मंदिर परिसर में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी का 21 वां अंचल सम्मेलन किया गया। अध्यक्षता त्रिलोकीनाथ पांडेय व पन्नालाल साह ने किया। मुख्य अतिथि मंडल के सचिव जयंत कुमार द्विवेदी, जिला सहायक मंत्री राधामोहन यादव, योगेन्द्र शर्मा मौजूद थे। कार्यक्रम की शुरूआत दिवंगत नेता जनक प्रसाद के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया गया।

इस बीच पंद्रह सदस्यीय कार्यकारिणी कमिटी का गठन सर्वसम्मति से किया गया। फगर चयनित कमिटी ने अंचल सचिव समेत आन्य पदाधिकारियों का चुनाव किया। इसमें लगातार चौथी बार सुबोध मुखिया को अंचल सचिव चुना गया। वही त्रिलोकीनाथ पांडेय को सहायक अंचल सचिव, पन्नालाल साह को किसान सभा मंत्री, वीरेन्द्र महतो को खेत मजदूर मंत्री, ही रामन साह को नवजवान सभा के मंत्री, फुलझरी देवी को महिला सभा का मंत्री बनाया गया।

इसके अलावा धूरी मुखिया, हारूण मियां, अवधकिशोर साह, सीताराम माझी आदि को अंचल कमिटी में जगह दी गई। कार्यकारिणी कमिटी गठन के पहले नेताओं ने महंगाई, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी, सीचाई व्यवस्था, नलजल योजना पर सरकार को जमकर घेरा। कहा कि केन्द्र सरकार जीएसटी के नाम पर लोगों को ठग रही है। बावजूद महंगाई कंट्रोल नही हो रहा है। राधामोहन यादव ने बताया कि 29 व 30 अगस्त को योगापट्टी में जिला सम्मेलन करने का निर्णय लिया गया है। मौके पर चनपटिया के अंचल मंत्री संतोष साह, रमेश चौधरी, मोती माझी, वासदेव प्रसाद, सुनरी देवी, कुंती देवी आदि समेत दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *