सिकटा संवाददाता अमर कुमार की रिपोर्ट!
सिकटा( पश्चिमी चंपारण) सीमा पर तैनात एसएसबी के जवानों ने एक ट्रैक्टर ट्राली पर लदे 135 कार्टुन चाइनीज सेव को पकड़ने में सफलता पाई है।साथ मे एक चालक को भी गिरफ्तार किया गया है।गिरफ्तार चालक की पहचान नेपाल के पर्सा जिला के बंजारी गांव निवासी दसई हाजरा के रूप में की गई है।एसएसबी ने यह कार्यवाई बीती रात पुरषोत्तमपुर बॉडर के समीप से किया है।
मिली जानकारी के अनुसार एसएसबी को गुप्त सूचना मिली कि अंतरराष्ट्रीय तस्कर सिंडिकेट का एक ग्रुप भारी मात्रा में चायनीज सेव का खेप लेकर निकलने वाले है।सूचना पर सक्रिय जवान संभावित मार्ग की घेराबंदी कर दिया।इसी बीच मध्य रात्रि पड़ोसी देश नेपाल के तरफ से एक ट्रैक्टर आता दिखाई दिया।ट्रेक्टर जैसे ही भारतीय सीमा में प्रवेश किया जवानों ने ट्रेक्टर और उस पर लदे सेव को जब्त कर लिया।एसएसबी के सिकटा कैम्प प्रभारी निरीक्षक विकास कुमार ने बताया कि जब्त चाइनीज सेव और चालक को ट्रेक्टर और ट्राली समेत बेतिया कस्टम को सौंप दिया गया है।
बताते चले कि इनदिनों एसएसबी के कड़े कदम से सीमा पर जारी तस्करी के खेल को विराम लगा दिया है।जिससे अंतरराष्ट्रीय तस्कर सिंडिकेट में हड़कंप मच गया है।