पूर्वी चंपारण/ बनकटवा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बिजबनी उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय में कार्यरत (36 वर्षीय) शिक्षक सुनील कुमार कुशवाहा की शुक्रवार को जातीय गणना के उपरांत हुई मौत के दो दिन बाद रविवार को स्थानीय विधायक सह बिहार सरकार के विधि मंत्री डॉ0 शमीम अहमद बीजबनी पहुंच शिक्षक सुनील के परिजनों से मिल ढांढस बंधाते हुए हर संभव सरकारी सहायता दिलाने का आश्वासन दिया।
वही मंत्री डॉ0 शमीम ने शिक्षक सुनील की पत्नी सुमन कुशवाहा को तत्काल आर्थिक सहायता भी प्रदान की, इस दौरान मंत्री ने शिक्षक के पिता जई लाल कुशवाहा,भाई रामविनय कुशवाहा बेटी अनुप्रिया,बेटा सुधांशु व हिमांशु से मिल सांत्वना व्यक्त किया।
बता दे कि बीजबनी दक्षिणी पंचायत के वार्ड न0 तीन में जाति गणना की ड्यूटी कर रहे शिक्षक सुनील की मौत ठंड लगने से हो गई थी,
इसके पूर्व बीजबनी संकुल के सभी शिक्षकों ने राजकीय उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय बीजबनी में एक शोक सभा का आयोजन किया गया।
शोक सभा में शामिल लोगों में स्थानीय मुखिया प्रेमकिशोर यादव,सरपंच लालबाबू महतो, पूर्व पैक्स अध्यक्ष सुरेंद्र कुशवाहा के आलावे शिक्षक हारून, प्रभु प्रसाद यादव, आलम,अरविंद श्रीवास्तव,दिलीप कुमार,राजनारायण यादव,अशोक शर्मा,संगीता कुमारी,राजदेव यादव,अनिल यादव,अमित कुमार,नरेश कुमार,आनंद कुमार, लालबाबू यादव,अशोक पांडे,महिपाल मिश्रा,हीरालाल साह,पवन शर्मा, सहित दर्जनों शिक्षक मौजूद थे।