पूर्वी चंपारण: बनकटवा प्रखंड मुख्यालय स्थित राम मनोहर लोहिया खेल मैदान बनकटवा में शुक्रवार को प्रखंड स्तरीय दक्ष वार्षिक खेल महोत्सव 2022-23 का आयोजन किया गया.खेल कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रगान व बिहार राज्य गीत के साथ हुआ.तत्पश्चात ठंड के शिकार हुए मृत शिक्षक सुनील कुमार कुशवाहा के असायमयिक मृत्यु पर दो मिनट का मौन रखकर सभी शिक्षक,पदाधिकारियो व प्रतिभागियों के द्वारा शोक ब्यक्त किया गया.खेल प्रतियोगिता अंतर्गत अंडर-14,अंडर-17 व अंडर-19 आयु वर्ग के ओरतिभागियो के बीच एथलेटिक्स,कबड्डी,खो-खो,फुटबॉल व क्रिकेट का आयोजन किया गया.लंबी कूद अंडर-14 बालक में प्रथम स्थान पर सुधीर वही बालिका में मीरा कुमारी, हाई जम्प में बालिका में निशा कुमारी व 100 मीटर दौड़ में बालक में नितेश कुमार व बालिका में अनु कुमारी,300 मीटर दौड़ में बालक में सुजल कुमार व बालिका में अमीषा कुमारी विजेता रही. कबड्डी बालिका में बनकटवा कन्या व राज बहादुर राज कली कन्या उच्च विद्यालय विजयी रहा. खो-खो बालक में सेखौना टीम विजयी रहा।खेल प्रतियोगिता के सफल आयोजन में प्रशासन,राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम की टीम के अलावे दर्जनों शिक्षको की भूमिका सराहनीय रही.मौके पर बीईओ कल्पना कुमारी,हारून आलम,कुमार नितेश,प्रदीप कुमार कुशवाहा,एहसान आलम,ईशान कुमार,प्रतिमा कुमारी,कुमारी शांति रंजन के अलावे डॉ विजय कुमार गुप्ता,डॉली कुमारी,तारिक अनवर सहित सैकड़ों छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।
