आई.आई.एम. अहमदाबाद  की टीम पहूँची  कन्या मध्य विद्यालय केसरिया में।

आई.आई.एम. अहमदाबाद की टीम पहूँची कन्या मध्य विद्यालय केसरिया में।

Bihar East Champaran Motihari

म०वि० केसरिया कन्या की ऑन-लाईन पढाई की चर्चा दूसरे राज्यों में भी।

अभाव में रहते हुए सरकारी विद्यालय में ही पढकर जब हम डीईओ बन सकते हैं, तो निश्चित रूप से आप भी एक बेहतर इन्सान बन सकते हैं:  जिला शिक्षा पदाधिकारी

केसरिया/पूर्वी चंपारण:- माध्यमिक शिक्षा निदेशक रवि प्रकाश के निर्देश पर आज आईआईएम ( इण्डियन इन्स्च्यूट आफ मैनेजमेंट) अहमदाबाद गुजरात की टीम को लेकर डीईओ संजय कुमार रा०म०वि० केसरिया कन्या पहुंचे! जहाँ बच्चों के लिए आन- लाईन पढाई की बारीकियों की समझा तथा बच्चों से इस पर खुलकर बात की!

विलियम रिडर्स ( बर्ड) के प्रोजेक्ट मैनेजर सह टीम लीडर नीरव शाह के नेतृत्व में टीम के सदस्य सुरभि यादव, इन्दू कुमारी, शान्तूली कुमारी व विजय शिनालकर ने विद्यालय पहूंच बच्चों को दो समूहों में बाटकर डिजिटल एजूकेशन के प्रति उनके आकर्षण के बारे में गहन पुछताछ की! बच्चे भी टीम के सदस्यों के साथ खुब मस्ती की! शिक्षक ओम प्रकाश सिंह ने टीम के सदस्यों को विद्यालय की आन- लाईन व्हाट्सएप ग्रुप के बारे में विस्तार से समझाया!

टीम के सदस्यों ने इसके लिए शिक्षक श्री सिंह का उत्साहवर्धन किया!
वही डीईओ संजय कुमार ने सभी वर्ग कक्षों में जाकर बच्चे से सामान्य जानकारी पर चर्चा की! साथ ही मीना मंच के प्रेरक सुरुचि कुमारी के भावनात्मक बातों को सुनकर  कि सर, हमें लडकियों को जान बुझकर सरकारी विद्यालयों में और लडकों को प्राईवेट विद्यालयों में भेजा जाता है!

जबकि हम सभी लडकियोँँ प्राईवेट स्कूल के लडकों से बेहतर करने के लिए संकल्पित हूँ! जिला शिक्षा पदाधिकारी भाव विह्वल हो गये! डीईओ ने बच्चों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि खेती गृहस्थी करते हुए  और अभाव में रहते हुए सरकारी विद्यालय में ही पढकर जब हम डीईओ बन सकते हैं, तो निश्चित रूप से आप एक बेहतर इन्सान बन सकते हैं! बच्चों ने पेयजल और वर्ग कक्ष की समस्या बताई!

जिस पर डीईओ ने इस समस्या समाधान हेतु आश्वस्त किया!
विद्यालय बाल संसद व मीना के सदस्यों ने संयुक्त रूप से आईआईएम अहमदाबाद के टीम के सदस्यों को शाल ओढाकर व पुष्प गुच्छ प्रदान कर स्वागत किया! वही विद्यालय प्रशासन की ओर से प्रभारी प्रधान शिक्षक वासुदेव राम, ओम प्रकाश सिंह,स्वामी चरण, दिनेश प्रसाद यादव, सरिता कुमारी व प्रियंका कुमारी ने संयुक्त रूप से डीईओ संजय कुमार को शाल ओढाकर व पुष्प गुच्छ प्रदान कर स्वागत किया गया!

वही शैक्षणिक कोषांग के अमित कुमार श्रीवास्तव, अरुण कुमार, राजेश यादव व लिपिक अमरेन्द्र श्रीवास्तव को भी शाल एवं पुष्प गुच्छ प्रदान कर स्वागत किया गया! साथ ही विद्यालय बाल संसद प्रधानमंत्री चान्दनी कुमारी, लक्की कुमारी व रिया कुमारी ने अपने हाथों से बना मिष्ठान डीईओ को भेट की!डीईओ श्री कुमार, शैक्षणिक सेल के अरुण कुमार व लिपिक अमरेन्द्र श्रीवास्तव ने महात्मा बुद्ध बाल सहायता कोष से अभिप्रेरित हो कर पेटिका में नगद राशि भेट की व भेट पंजी में हस्ताक्षर किया!
मौके पर शिक्षा समिति के सचिव किरण देवी, अध्यक्ष रौशन कुमार, समाजसेवी अवध कुमार, सोनू साह के अलावा पवन कुमार, कौशिक शर्मा , रेशमा खातुन, रौशनी कुमारी, सुरुचि कुमारी, सुमित कुमार, दीपान्शू कुमार, प्रिय रंजन, राजनन्दनी, अनुष्का कुमारी, फैजान आलम, शिवानी कुमारी, सानिया खातुन, गुड़िया कुमारी सहित सैकड़ों बच्चों की उपस्थिति रही!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *