ब्यूरो रिपोर्ट, पश्चिमि चम्पारण: बेतिया जिलाधिकारी कुंदन कुमार के निर्देशानुसार सोमवार की रात्रि पश्चिम चम्पारण जिले के बगहा, रामनगर एवं नरकटियागंज रेलवे स्टेशनों पर अवध एक्सप्रेस से सफर कर रहे रेल यात्रियों का इंफ्रारेड डिजिटल थर्मामीटर से गहन जाँच की गई।
मुम्बई बांद्रा से अवध एक्सप्रेस ट्रेन बेतिया स्टेशन पर प्रस्थान करते ही बेतिया स्वास्थ विभाग की टीम ने ट्रेन से उतरे यात्रियो को इंफ्रारेड डिजिटल थर्मामीटर से चेकप करने के बाद ही वहाँ से सभी को छोड़ा गया।
परंतु यह ट्रेन शनिवार के दिन मुंबई के बांद्रा टर्मिनल से चली थी जो सोमवार के रात्री बेतिया स्टेशन पर पहुची और यह ट्रेन मुज्जफरपुर चली गई, और जब तक बिहार में करोना संक्रमण से स्तिथि सामान नही हो जाती तब तक यह ट्रेन मुजफ्फरपुर में मौजूद रहेगी।