नौतन के जागीर सरेह में विगत बुधवार के दिन मिले अज्ञात शव की हुई पहचान ।  *20 दिसंबर 2023 बुधवार के दिन

नौतन के जागीर सरेह में विगत बुधवार के दिन मिले अज्ञात शव की हुई पहचान । *20 दिसंबर 2023 बुधवार के दिन

Bettiah Bihar West Champaran नौतन
नौतन के जागीर सरेह में विगत बुधवार के दिन मिले अज्ञात शव की हुई पहचान ।  *20 दिसंबर 2023 बुधवार के दिन

20 दिसंबर 2023 बुधवार के दिन न्यू जीरो किलोमीटर पर चली थी खबर‌ मात्र 5 दिनों में खबर का हुआ असर!

मजिस्ट्रेट व पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में मिट्टी से निकाला गया शव।

मृतक के परिजनों ने फोटो देख शव का‌ किया पहचान।

बैरिया से अजहर आलम के सहयोग से बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट।

नौतन (पश्चिमी चंपारण)
नौतन थाना से सटे एक हजार मीटर की दुरी पर खाप टोला व बलुआ गांव के बीच गंडक नहर के किनारे जागीर सरेह में विगत बुधवार की सुबह मिले अज्ञात शव की पहचान हो गई है।मृतक की पहचान गहिरी गम्हरिया निवासी जगदेव प्रसाद का पैंतीस वर्षीय पुत्र विजय प्रसाद के रूप में हुई है।रविवार की दोपहर बाद परिजनों व मजिस्ट्रेट सुजीत कुमार तथा थानाध्यक्ष खालिद अख्तर व पुलिस बल की मोजुदगी में शव को नौतन शमाशान घाट से जमीन खोदकर निकाला गया।तथा पुलिस द्वारा लिखा पढ़ी कर परिजनों को शव सौंप दिया गया।चार दिन बाद शव की शिनाख्त के बाद खोदते समय शव से दुर्गंध इतना ज्यादा आ रहा था कि प्रशासन व ग्रामीण इधर उधर नाक सिकुड़ते नजर आये।मृतक के पिता जगदेव प्रसाद,चाचा रामजी प्रसाद, बड़ा भाई विशुनदेव प्रसाद व बेटा राजकुमार प्रसाद ने बताया कि मंगलवार की सुबह दुसरे प्रदेश कमाने के लिए घर से निकला।उसके बाद कोई खोज खबर नहीं मिली। शनिवार को सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीर देखकर पहचान की गई।तब नौतन पुलिस से संपर्क किया गया। थानाध्यक्ष खालिद अख्तर ने बताया कि विगत बुधवार की सुबह नौतन बलुआ के जागीर सरेह के नाहर किनारे से शव को बरामद किया गया था। पोस्टमार्टम कराकर बहतर घंटे तक शव को फ्रीज में रखा गया था। शिनाख्त नहीं होने पर शनिवार की दोपहर नौतन के श्मशान घाट पर शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया।इधर परिजनों के शिनाख्त के बाद शव को प्रशासन की मौजूदगी में जमीन खोदकर निकाला गया।तथा परिजनों को सौंप दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *