चकिया: स्कूल गए छात्र की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई है। परिजन और अधिकारी का कहना है कि उसकी ठंड लगने से मौत हुई है। घटना चकिया प्रखंड के आदर्श मध्य विद्यायल चकिया बालक की है। मृतक छात्र की पहचान बैसाहा गांव निवासी राजेश राम के पुत्र मनीष कुमार (15) के रूप में हुई है।बताया जा रहा है कि चकिया प्रखंड के बैसाहा गांव निवासी राजेश राम का पुत्र मनीष छठा वर्ग का छात्र था, वह बुधवार की सुबह नहा कर साइकिल से स्कूल गया था, प्रार्थना खत्म होने के बाद सभी छात्र क्लास में जा रहे थे, इसी बीच मनीष वहीं पर बेहोश हो गया, जब तक उसे उठा कर चकिया रेफरल अस्पताल ले जाते तब तक उसकी मौत हो गई थी, जैसे ही इस बात की जानकारी परिजनों को मिली वैसे ही घर में कोहराम मच गया, सभी रोते बिल खते हॉस्पिटल पहुंचे, जहां मनीष बेड पर पड़ा हुआ था।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम में भेज दिया है।घटना के संबंध में चकिया बीईओ मिथिलेश कुमारी ने बताया कि स्कूल के प्रधानाध्यापक द्वारा जानकारी दी गई कि छात्र चेतना सत्र में मूर्क्षित हो कर गिर गया है। जिसे हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। जहां उसकी मौत हो गई है। परिजन आरोप लगा रहे हैं कि छात्र की ठंड लगने से मौत हुई है।_
