मोतीहारी के बापू सभागार में शिक्षक राकेश कुमार हुए सम्मानित।

मोतीहारी के बापू सभागार में शिक्षक राकेश कुमार हुए सम्मानित।

Bihar East Champaran Ghorasahan Motihari

मोतीहारी: 75वां गणतंत्र दिवस के अवसर पर मोतिहारी स्थित गांधी ऑडिटोरियम में जिला पदाधिकारी श्री सौरभ जोरवाल की अध्यक्षता में गणतंत्र दिवस सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
उसमें जिले के विभिन्न विद्यालयों के बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम किया गया जो उत्कृष्ट रहा सम्मान समारोह में शिक्षा व कला के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले जिले के दर्जनों शिक्षकों को सम्मानित किया गया। जिसमें घोड़ासहन प्रखंड के राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय झरोखर के शिक्षक श्री राकेश कुमार, राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय सुंदरपुर के प्रधानाध्यापक श्री उदय नारायण मेहता एवं पूर्वी चंपारण में गांधी मैदान में आयोजित परेड में प्रथम स्थान प्राप्त शिक्षा विभाग के झांकी को तैयार वाले UMS कोरैया के शिक्षक श्री रामनिवास कुमार को शिक्षा विभाग के द्वारा मेडल, प्रशस्ति पत्र,अंग वस्त्र, पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया जो प्रखंड समेत पूर्वी चंपारण के लिए गर्व की बात है।
बधाई देने वालों में घोडासहन शिक्षा पदाधिकारी श्री शत्रुघ्न प्रसाद प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री बिंदु कुमार, पूर्व बीआरपी मुन्ना राम, मोहम्मद नूरुल होदा, संतोष सिंह, म. मेराज हुसैन, पुण्यदेश्वर प्रसाद ,ओमप्रकाश जायसवाल, जालंधर पटेल, शोभा कुमारी कुशवाहा, अजीत कुमार, अनिता कुमारी, मुकेश कुमार, शिक्षक नेता सुनील यादव, राजमंगल यादव, राहुल सिंह, रत्नेश कुमार, प्रकाश कुमार ,श्याम किशोर प्रसाद, अर्जुन कुमार, समेत झरोखर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि प्रभात कुमार सिन्हा, पूर्व मुखिया अमरेंद्र प्रसाद कुशवाहा, सरपंच सबुनंदन कुमार,ईस्टमैन बैटरी के मैनेजर श्री सतीश श्रीवास्तव, पैक्स अध्यक्ष रामलाल प्रसाद, सुभाष कुशवाहा, बिशनपुर मुखिया श्री मनोज जायसवाल,वीरेंद्र कुशवाहा इत्यादि।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *