मोतिहारी में 25 फरवरी को भारतीय चमार महासंघ द्वारा होगा सदगुरू रविदास जयंती सह वंचित वर्ग चेतन महासभा का आयोजन।

मोतिहारी में 25 फरवरी को भारतीय चमार महासंघ द्वारा होगा सदगुरू रविदास जयंती सह वंचित वर्ग चेतन महासभा का आयोजन।

Bihar Motihari West Champaran

ठाकुर रमेश शर्मा के सहयोग से बेतिया से वकील रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट।

संत रविदास भवन हेनरी बाजार से निकलेगी शोभा यात्रा।

मोतिहारी पूर्वी चंपारण
मोतिहारी,अशोक वर्मा 25 फरवरी को महात्मा गांधी प्रेक्षागृह मोतिहारी में सद्गुरु रविदास जयंती समारोह सह वंचित वर्ग चेतना महासभा का आयोजन धूमधाम से किया जाएगा, उक्त अवसर पर स्थानीय रविदास भवन हेनरी बाजार शोभायात्रा निकाली जाएगी ,जिले के गांव गांव में उसे समारोह की तैयारी जोर-शोर से चल रही है सोमवार को बीसीएम के संस्थापक सदस्य सेवानिवृत्त शाखा प्रबंधक नंदलाल कुमार के आवास पर उक्त कार्यक्रम को लेकर भारतीय चमार महासंघ की आहूत समीक्षा बैठक में विभिन्न प्रखंडों से आए तैयारी सदस्यों द्वारा बातों को संबोधित करते हुए कही। बताया गया कि समारोह में बड़ी संख्या में महिलाएं एवं पुरुष भाग लेंगे।

बैठक की अध्यक्षता महासंघ के संस्थापक सदस्य एवं सह संयोजक पारसनाथ अम्बेडकर ने की।बैठक को संबोधित करते हुए महासंघ के संयोजक व संस्थापक सदस्य विद्यानंद राम ने कहा कि यह कार्यक्रम ऐतिहासिक होगा उन्होंने भारी संख्या में लोगों से आने की अपील की। नंदलाल कुमार संस्थापक सदस्य ने कहा कि जिले में पहली बार बीसीएम द्वारा बड़े पैमाने पर सद्गुरु रविदास जी महाराज की जयंती मनाई जा रही है उन्होंने जिले के ढाका,चकिया,घोड़ासहन,आदापुर, पकडीदयाल,रक्सौल, छौडादानों, दानों सहित 27 प्रखंडों के समक्षोप्रान्त बताया कि कार्यक्रम की तैयारी में दिन रात लगे हुए है उन्होंने उक्त समारोह में सपरिवार आने का आवाहन किया।

वही संस्थापक सदस्य किरण राम ने कहा कि सबसे ज्यादा तुरकौलिया प्रखंड से महिला पुरुष भाग लेंगे। मौके पर संस्थापक सदस्य महेंद्र रवि, नंदलाल कुमार,राजेंद्र राम, विष्णु देव राम, ताराचंद राम, रमेश कुमार राम,उगम राम, गोपाल कुमार, संजय कुमार, सुखराम राम,कमल किशोर राम, गगन देव राम,परशुराम राम,राजकुमार राम, मनोज राम, अधिवक्ता चंद्रशेखर कुमार,रामचंद्र राम, उगम राम,सुनील कुमार, राजू कुमार राम, विजय महाराज मेहसी, अकिन्द्र राम,लालबाबू राम, महेश राम,अकलू राम लक्ष्मण राम,महिंद्रा राम, मुखिया जी,जयमंगल राम,रमेश कुमार तय राम देवेंद्र बौद्ध,पारसराम सरपंच आदि लोगों ने भाग लिया।
भवदीय- पारसनाथ अम्बेडकर
सह संयोजक सह संस्थापक
भारतीय चमार महासंघ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *