बिजली मीटर रीडर एकसूत्री मांग को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर अड़े।
मीटर रीडिंग नहीं होने से उपभोक्ताओं में आक्रोश।
लौरिया से राजा मिश्रा के सहयोग से बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट।
लौरिया (पच्छिम चंपारण)
रूरल रेवेन्यू फ्रेंचाइजिंग योजना के तहत बिजली विभाग में कार्यरत मीटर रीडर अपनी एकसूत्री मांग को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं, जिससे उपभोक्ताओं का मीटर रीडिंग नहीं हो रहा है। उपभोक्ता भी काफी परेशान हैं कि विगत दो माह से बिजली मीटर का रीडिंग नहीं होने से बिल दिन प्रतिदिन बढ़ रहा है, क्योंकि बहुत जगहों पर अभी प्रीपेड मीटर नहीं लगा हुआ है। इधर मंगलवार को लौरिया चीनीमिल के किसानसभा परिसर में जिला के सैकड़ों मीटर रीडरों ने बैठक की और कहा कि जबतक सरकार हमारी एकसूत्री मांग को नहीं मानती है, तबतक हमसब मीटर रीडिंग नहीं करेंगे और बिजली विभाग को कोई सहयोग नहीं देंगे। मीटर रीडिंग रीडर के अध्यक्ष मनोज कुमार मिश्रा ने अन्य सहयोगियों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार द्वारा प्री मीटर लाने से हमसब के समक्ष बेरोज़गारी और भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है। हमसब ऊर्जा विभाग के मंत्री, अधिकारी से पत्राचार किए, लेकिन कोई मदद नहीं मिली। इसके बाद राष्ट्रपति, मुख्य न्यायाधीश, राज्यपाल और मुख्यमंत्री तक को पत्राचार किया कि हमें बिजली विभाग में कार्य देकर हमारी मदद करें। सरकार भी मूकदर्शक बनी हुई है। इस कारण से हमसब विवश होकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं। जबतक सरकार हमें रोजगार नहीं देती है, तब तक हमसब मीटर रीडिंग का कार्य नहीं करेंगे। मौके पर राजन राय, वैभव ठाकुर, सुनील चौधरी, अनिल पाण्डेय, शकील अहमद, मूलचन पासवान, विकास शुक्ला, अनिल कुमार, राजू प्रसाद सहित जिला भर से सैकड़ों मीटर रीडर एकसूत्री मांग को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे थे।