बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट!
मझौलिया( पश्चिम चंपारण) आगामी 9 मार्च को जिला में लगने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता को लेकर प्रखण्ड के विभिन्न क्षेत्रों में पारा विधिक स्वयंसेवक अवधेश कुमार गुप्ता के द्वारा विधिक जागरूकता अभियान चलाया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजसेवी हरिश्चंद्र मिश्रा ने किया। ग्रामीणों को जागरूक करते हुए पीएलवी अवधेश कुमार गुप्ता ने राष्ट्रीय लोक अदालत तथा न्याय विभाग द्वारा चलाईं जा रही टेली लॉ योजना की विस्तार पूर्वक जानकारी दी।
ग्रामीणों को जागरूक करते हुए पीएलवी श्री गुप्ता ने कहा कि आगामी 9 मार्च को व्यवहार न्यायालय परिसर बेतिया में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन होना है, आप सभी सुलह योग्य आपराधिक, राजस्व, दीवानी, मोटर वाहन दुर्घटना दावा, बैंक ऋण, वन संबंधित वाद, माप तौल संबंधित वाद, श्रमिक वाद, भूअर्जन वाद, पारिवारिक विवाद एवं अन्य सभी प्रकार के सुलहनये वादों का निस्तारण, आपसी सद्भाव व सहमती से करा सकते है। पीएलवी मौके पर अनेकों ग्रामीण उपस्थित थे।