उप प्रमुख ने मझौलिया बाजार समेत विभिन्न प्रकार की समस्याओं को दूर करने के लिए स्थानीय लोगों से किया अपील।

उप प्रमुख ने मझौलिया बाजार समेत विभिन्न प्रकार की समस्याओं को दूर करने के लिए स्थानीय लोगों से किया अपील।

Bihar West Champaran मझौलिया

मझौलिया संवाददाता संजय पांडे की रिपोर्ट,

बेतिया  /मझौलिया – स्थानीय प्रखंड उपप्रमुख नरेश यादव ने प्रखंड मुख्यालय का चौक बाजार को अतिक्रमणकारियों से शीघ्र अतिक्रमण मुक्त करते हुए पुराने जगह पर लगने वाले बाजार में शिफ्ट कराने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में दवा की पूर्ण उपलब्धता सुनिश्चित कराने समेत आम लोगों की समस्याओं का त्वरित गति से समाधान करानेकी अपील प्रखंड के प्रशासनिक अधिकारियों से की है।

उन्होंने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचकर पीएचसी प्रभारी डॉ राकेश कुमार से मरीजों को मिलने वाले सुविधाओं के बारे में जानकारी ली उन्होंने खेद प्रकट करते हुए कहा कि मझौलिया अस्पताल में दवा की पूर्ण उपलब्धता नहीं होने के कारण गरीब असहाय मरीज मजबूरन बाहर से दवा खरीदते हैं दवा के अभाव में अधिकतर मरीज को रेफर कर दिया जाता है इसमें सुधार करने की अपील की है।

वहीं उन्होंने बताया कि प्रखंड के 29 पंचायत की जनता अपने काम से प्रखंड मुख्यालय आते हैं बाजार चौक पर सब्जी दुकानदारों एवं ठेला दुकानदारों द्वारा अतिक्रमण कर लेने से घंटों जाम की समस्या लगा रहता है सड़क के दोनों बगल सब्जी दुकानदार झुग्गी झोपड़ी लगाकर सड़क के आधे भाग को अतिक्रमण कर लेने से जाम की समस्या हमेशा बरकरार रहती है।

इनके व्यवसाय को देखते हुए उन्होंने पूर्व में बाजार समिति के खंडहर जमीन एवं शेड का जीर्णोद्वार करते हुए बाजार को शिफ्ट कराने की अपील की है वही हल्का बारिश में प्रखंड मुख्यालय से चीनी मिल गेट तक का लाखों रुपए की लागत से बना सड़क कीचड़ एवं खंडहर में तब्दील हो जाने से आम लोगों को काफी परेशानी होती है,

इधर जन कल्याणकारी योजनाओं में बिचौलियों की भूमिका को मुक्त कराने की अपील भी प्रशासनिक अधिकारियों से की है ताकि आम लोगों को लग सके कि हम लोगों को न्याय मिल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *