बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट
मैंनाटाड( पच्छिम चम्पारण)
बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ एफसी अभियान को सार्थक बनाने के लिए कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय मैनाटांड में अब 12 वीं तक की पढ़ाई होगी। इससे मैनाटांड प्रखंड भर की सैकडो जरूरतमंद परिवार की छात्राओं को फायदा होगा। इसके लिए सर्वशिक्षा अभियान द्वारा कवायद शुरू कर दी गई है। अभी कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय मे कक्षा 6 से 8 तक ही संचालित है लेकिन अब वर्ष 2024-25 से कस्तूरबा गांधी विद्यालयों में 12 वीं तक की पढ़ाई होगी। वार्डेन ज्योति रानी ने बताया कि कक्षा 6 और कक्षा 9 में नये सत्र 2024-25 के लिए 1 अप्रैल से नामांकन शुरू हो जाएगा। इसके लिए इच्छुक अभिभावक विद्यालय के कार्यालय में आकर संपर्क करें।