वाहन पडाव कुल 76 लाख 11 हजार और फैंसी मेला 27 लाख 21 हजार की लगी बोली!
बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट!
लौरिया ( पच्छिम चम्पारण) लौरिया नगर पंचायत के बस पडाव व फैंसी मेला की बंदोबस्ती आज पुरी हो गयी |बस पडाव के लिये सर्वाधिक बोली बेतिया मुफस्सील थाना क्षेत्र के बरवत पसराईन निवासी मंजय कुमार पटेल ने लगायी |उन्होंने पांचवे राउण्ड में वर्ष 2024-25के लिये छिहत्तर लाख ग्यारह हजार की बोली लगाकर वाहन पडाव को अपने नाम कर लिया जबकि लौरिया मेला के लिये सर्वाधिक बोली पुराने संवेदक रामबाबु प्रसाद ने लगाकर बंदोबस्ती अपने नाम करा लिया |उन्होंने चौथे राउण्ड मे सताईस लाख इक्कीस हजार की बोली लगाकर डाक अपने नाम किया | बतादे कि पिछले वर्ष वाहन पडाव का डाक शिवेन्द्र ठाकुर ने लिया था |इस डाक में लौरिया अंचलाधिकारी नितेश कुमार सेठ कार्यपालक पदाधिकारी ललित कुमार झा , मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी रत्नेश कुमार मुख्य पार्षद सीता देवी उप मुख्य पार्षद कौशल्या देवी , नरकटियागंज नगर परिषद मैनेजर रितेश कुमार गुप्ता , अंशु कुमार जवाहीर महतो मुकुल राय संजय कुमार , लड्डु सिंह , पप्पु मिश्र बदरी यादव , लालबाबु राम, बोलबम सिंह , मुरारी प्रसाद , रोहीत सिंह सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे |