बेतिया /सिकटा संवाददाता अमर कुमार की रिपोर्ट, कंगली थानाक्षेत्र के सबैठवा गाँव मे अपना बकाया राशि मांगने गई महिला के साथ सामुहिक दुष्कर्म करने की घटना घटी है।मामले में पीड़िता कलीला खातून ने पुलिस को आवेदन देकर थाने के चौकीदार समेत चार को नामजद कराया है।पुलिस को दिए आवेदन में पीड़ित महिला ने खुलाशा किया है कि मेरे पति रईस मियां को दूसरी औरत से नाजायज संबंध हो गया।बाद में मेरे पति ने उसको घर मे रख लिया ,और मेरे साथ मारपीट कर घर से बाहर निकाल दिया।
मैं बैंक ऋण वाले महिला समूह की एक सदस्या भी हूँ।समूह में काम से घूमते घूमते वर्ष 2019 में मसवास गांव के नाजीर आलम से मुलाकात हुई।बार बार मुलाकात होने से नजदीकी बढ़ी तो उसने कहा कि मैं अपनी पत्नी को छोड़ चुका हूँ, और तुमसे शादी करना चाहता हू।इसके लिए मैं राजी हो गई, तो उसने कुछ पैसों की मांग की।बाद में मैं अपना पैसा और समूह के पैसे उन्हें देती गई।इस दौरान उसने मुझसे सात लाख अड़सठ हजार रुपये लिया।
और शादी करने कि बात कह कर कई बार शारिरिक संबंध भी बनाया।जब मैं गर्भवती हुई तो धोखे से दवा खिलाकर गर्भपात करवा दिया।और मुझसे शादी से इंकार करते हुए अपने बीबी बच्चों के साथ रहने लगा।जब मैं अपना पैसा वापस मांगने गई तो हो हल्ला करने लगा।जिसके बाद 20 दिसम्बर 2020 को पंचायती हुई।जिसमे उसने पचास हजार रुपया दिया।और एक कागज पंचों के सामने बनाते हुए पैसा बैशाख माह में देने के लिए बोला।बैशाख माह में पैसा नही मिला तो,एकदिन मसवास गांव के चौकीदार उमेश यादव मेरे पास आया और बोला कि चलो आज नाजीर आलम तुम्हारा पैसा वापस करने के लिए बुलाया है।इसके बाद मैं चौकीदार उमेश के साथ मसवास गई।उसने मुझे अपने बैठके में बैठा कर बोला तुम रुको मै नाजीर को बुलाकर ला रहा हूं।
थोड़ी देर बाद चौकीदार, नाजीर आलम और दो अन्य व्यक्ति जिसे नही पहचानती ,साथ मे आये।और कमरे में बंद कर चारो ने मेरे साथ सामुहिक दुष्कर्म किये।मेरे चिल्लाने पर भी कोई नही आया।बाद में फिर नाजीर आलम अपने घर लेजाकर फिर चारो ने रात में भी दुष्कर्म किया।बाद में चौकीदार ने धमकी भी दिया कि कही मुह खोलोगी तो तुम्हारा पैसा भी नही मिलेगा और जान से भी हाथ धो बैठोगी।बाद में समूह की औरतें तलाशते हुए नाजीर के घर आई तो अर्धनग्न अवस्था मे मुझे मेरे घर लाई।इन दुष्कर्मियों के कारण मेरे पेट मे फिर बच्चा ठहर गया है।उधर आवेदन मिलने के बाद पुलिस ने चौकीदार उमेश यादव,नाजीर आलम एवं अन्य अज्ञात दो पर प्राथमिकी दर्ज कर लिया है।थानाध्यक्ष पीके सामर्य ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि मामले मे कानूनी कार्यवाही करते हुए थानाकाण्ड संख्या 43/21 दर्ज कर अग्रेतर कार्यवाई की जा रही है।