पत्नी-बेटी की हत्या का आरोपी ईदू मियां ने दी जानः ट्रेन से कट कर किया आत्महत्या, पटरी पर दो हिस्सों में मिला शव

पत्नी-बेटी की हत्या का आरोपी ईदू मियां ने दी जानः ट्रेन से कट कर किया आत्महत्या, पटरी पर दो हिस्सों में मिला शव

Bihar Crime East Champaran Motihari

प्रधान संपादक: ललन कुमार सिन्हा

मोतिहारी: पहाड़पुर थाना क्षेत्र में बावरिया गांव में अपनी पत्नी और तीन बेटी की गला रेत कर हत्या करने वाला आरोपी ईदू ने ट्रेन से कट कर आत्महत्या कर लिया है। ईदू का शव रेलवे पुलिस ने सुगौली में रेलवे ढाला के पास से बरामद किया। पटरी पर उसका शरीर और सिर अलग-अलग जगहों से बरामद किया गया।मालूम हो कि ईदू मियां ने गुरुवार रात को अपनी पत्नी और तीन बेटी की गला रेत कर हत्या कर दी थी और फरार चल रहा था।

वहीं पुलिस ने घटना के बाद उसका पता बताने वाले को 15 हजार रुपए इनाम देने की बात कही थी। एसपी कांतेश मिश्रा ने बताया कि ईदु मिया सनकी किस्म का आदमी था। इससे पहले भी उसने चलती ट्रेन से अपनी छोटी बच्ची को फेंक दिया था। बेटी की हत्या के आरोप में 7 महीने बाद जेल से बाहर आया था। इसके बाद उसने पूरे परिवार के लोगों को मार डाला।

लोगों ने बताया था कि उसने नशे का दावा खिलाकर सभी का गला रेत दिया। मृतकों में पत्नी अफ्रीना खातून उम्र 40 साल, बेटी अरबुन उम्र 15 साल, बेटी सब्रून उम्र 10 साल और बेटी सहजादीन उम्र 8 साल शामिल है। एसपी कांतेश मिश्रा ने उसे बताने वाले के 15 हजार रुपए इनाम देने की घोषणा किया था। बता दे कि उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *