मोतिहारी: शिवहर लोकसभा से इंडिया गठबंधन की प्रत्याशी ऋतु जायसवाल है। इनके जनसंपर्क के दौरान राजद के दो नेताओं के समर्थक आपस में भिड़ गए। एक ने तो चप्पल भी उठा लिया। मारपीट में कई को चोट लगी है।चिरैया से राजद के पूर्व विधायक लक्ष्मी नारायण यादव और पूर्व प्रत्याशी अच्छे लाल यादव भी जनसंपर्क में थे। सिकारगंज थाना क्षेत्र के गोढिया हजार में एक दूसरे के पक्ष में नारे लगा रहे थे, इसी समर्थकों में झड़प हो गई। लोगों के बीच-बचाव में मामला शांत हुआ।
दोनों नेताओं को घर जाने की सलाह दी
गोढिया बाजार से काफिला जनसंपर्क करते हुए चिरैया थाना के परचिलवा गांव में पहुंचा। फिर वहां मारपीट हो गई। मारपीट के दौरान पूर्व विधायक लक्ष्मी नारायण यादव खुद घटना स्थल पर मौजूद थे। मारपीट का वीडियो भी सामने आया है। घटना के बाद दोनों नेताओं की तरफ से कोई बयान सामने नहीं आया है।ऋतु जायसवाल ने दोनों नेताओं से माफी मांगते हुए घर जाने की सलाह दी।