राशन कटौती पर भड़के उपभोक्ता कार्रवाई का किया मांग।

राशन कटौती पर भड़के उपभोक्ता कार्रवाई का किया मांग।

Bettiah Bihar बैरिया

अनुमंडल पदाधिकारी को दिया आवेदन।

बैरिया से अजहर आलम के सहयोग से बेतिया से वकीलुर रहमान खान की‌ ब्यूरो रिपोर्ट।

बैरिया (पश्चिमी चंपारण)
बैरिया प्रखंड क्षेत्र के तधवानंदपुर पंचायत के वार्ड नंबर 4 में उपभोक्ताओं ने जन वितरण प्रणाली दुकानदार के खिलाफ प्रदर्शन किया। प्रदर्शन करते हुए उपभोक्ताओं ने कहा कि जन वितरण प्रणाली दुकानदार रामदेई देवी के द्वारा राशन में कटौती व घाटोली की जा रही है। उपभोक्ताओं ने बताया कि हमलोग म के प्रत्येक यूनिट पर 1 किलो राशन कटौती किया जाता है।

प्रखंड खाद आपूर्ति पदाधिकारी से बात करने पर उनके द्वारा बोला जाता है। कि सभी डीलरों का यही हाल है। सरकार का सिस्टम बदलेगा तब सुधार होगा। ठाकुर साह ने कहा कि एमो और डीलरों के मिलीभगत से मनमानी तरीके से डिलर के द्वारा राशन की कटौती की जा रही है। गरीबों का मुफ्त राशन के कटौती पर गरीबों के बात नहीं सुना जाता। डीलर के दौरान अनाब-शनाब बात की जा रही है।

डीलर के द्वारा उपभोक्ताओं से कहा जाता है कि आप लोग जहां जाना है वहां जाइए मेरा कुछ नहीं होगा उपभोक्ताओं ने कहा कि गरीबों का मुफ्त का रास्ता नहीं बल्कि रिश्वत का राशन मिलता है। हालांकि इस संबंध में ग्रामीणों के द्वारा एक लिखित आवेदन अनुमंडल पदाधिकारी को दी गई है। बैरिया प्रखंड खाद आपूर्ति पदाधिकारी महेंद्र प्रताप ने बताया कि जानकारी मिली है। जांच कर दोषी जन वितरण प्रणाली दुकानदार पर कार्रवाई की जाएगी। प्रदर्शन कर रहे उपभोक्ताओं में विनोद शाह,गायत्री देवी,रीना देवी,मुन्नी देवी,बैद्यनाथ यादव,जगन शाह,चंदेश्वर ठाकुर,रतन ठाकुर,नथुनी साह,सुदामा ठाकुर,भरत ठाकुर,शांति कुवर,नीतू देवी,बलिराम महतो,छठु साह रामजी शाह,उपेंद्र शाह सहित दर्जनों मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *