युवा समाजसेवी पूर्व पैक्स उम्मीदवार शशि रंजन कुमार उर्फ (मनीष कुमार) ने जरूरतमंदों को  वितरण किया राशन।

युवा समाजसेवी पूर्व पैक्स उम्मीदवार शशि रंजन कुमार उर्फ (मनीष कुमार) ने जरूरतमंदों को वितरण किया राशन।

Bihar East Champaran
युवा समाजसेवी पूर्व पैक्स उम्मीदवार शशि रंजन कुमार उर्फ (मनीष कुमार) ने जरूरतमंदों को  वितरण किया राशन।

रिपोर्ट= संतोष राउत, पूर्वी चम्पारण/ पताही: कोरोना के इस संकटकाल में भारी संख्या में लागू लॉक डाउन के कारण गरीब व दिहाड़ी मजदूरी कर जीवन यापन करने वाले लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। आलम यह है कि रोज कमाने-रोज खाने वाले मजदूरों के सामने भूखे मरने की नौबत आ गई है।

लेकिन संकट की घड़ी में कुछ समाजसेवी ने मानवता की मिसाल पेश करते हुए इन गरीबों को सहारा देने का कार्य किया है। उन तक हर संभव मदद पहुंचाने का प्रयास कर रहे है, जिससे इस संकटकाल में उनकी परेशानियां दूर हो सके।

पताही क्षेत्र के पताही पूर्वी पंचायत निवासी युवा समाजसेवी पूर्व पैक्स उम्मीदवार शशि रंजन कुमार उर्फ(मनीष कुमार) कुछ ऐसा ही कार्य कर रहे है। वें अपने गांव के गरीब बस्तियों तक ना सिर्फ राशन पहुंचा रहे, बल्कि उनको साफ-सफाई के साथ कोरोना से बचाव के विभिन्न पहलुओं को भी समझाने का कार्य कर रहे है।

यहीं समाजसेवी द्वारा कस्बा में निजी खर्च से साबुन भी वितरण किया जा रहा है। जिससे गांव की आबोहवा स्वच्छ व ग्रामीणा स्वस्थ रह सके। इसी कड़ी में मंगलवार को युवा समाजसेवी पूर्व पैक्स उम्मीदवार शशि रंजन कुमार उर्फ (मनीष कुमार) द्वारा गांव के गरीबों को लॉक डाउन के अवधि तक के लिए राशन का वितरण किया गया।

जिसमें असहाय, मज़दूर, जरूरतमंद लोगों को चिन्हित कर उनको राशन में चावल, आटा, आलू, रहर की दाल, मसाला व साबुन’ वितरित किया गया। इस मौके पर समाजसेवी हर्ष राज, निर्भय राज, व धीरज भी उपस्थित रहे। इस दौरान सोशल डिस्टेसिंग का विशेष ध्यान रखा गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *