युद्ध स्तर पर किये जा रहे मेडिकल कॉलेज में निर्माणाधीन कार्य, हम सबने ठाना है कोरोना को हराना है।

युद्ध स्तर पर किये जा रहे मेडिकल कॉलेज में निर्माणाधीन कार्य, हम सबने ठाना है कोरोना को हराना है।

Bihar West Champaran

ब्यूरो रिपोर्ट, बेतिया: निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज के अस्पताल को शीघ्रातिशीघ्र फंक्शनल कराने में दिन-रात जुटी हुई जिला प्रशासन की टीम, बीएमआईसीएल ,मेडिकल कॉलेज एवं स्वास्थ्य विभाग के सभी पदाधिकारी, कर्मी कर रहें सराहनीय कार्य :जिलाधिकारी। निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज में मेडिकल कॉलेज अस्पताल को क्रियान्वित करने का कार्य युद्धस्तर पर किया जा रहा है।

शीघ्र ही नए बिल्डिंग में मेडिकल कॉलेज अस्पताल पूरी तरह फंक्शनल हो जाएगा। जिला प्रशासन की टीम, बीएमआईसीपीएल एवं मेडिकल कॉलेज के सभी पदाधिकारियों, कर्मियों द्वारा पिछले 10 दिनों से दिन-रात अनवरत कार्य किया जा रहा है ताकि अस्पताल को नए भवन में फंक्शनल किया जा सके।

निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज अस्पताल में अबतक विभिन्न वार्डों, अत्याधुनिक आईसीयू, चिकित्सा कर्मी/नर्सों का कक्ष, प्रशासनिक कक्ष, परामर्श कक्ष, एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, पीपीई चेंजिग रूम सहित प्रथम तल पर जाने हेतु रैम्प का निर्माण अंतिम चरण में है। इस अस्पताल में 30 से ज्यादा शौचालय का निर्माण कराया जा चुका है। इसके साथ ही 32 सीसीटीवी का अधिष्ठापन भी कराया गया है ताकि पल-पल की गतिविधि पर हमेशा निगाह रखी जा सके।

वहीं सेंट्रलाइज्ड ऑक्सीजन लाइनिंग पाइप लाइन, ऑक्सीजन सिलेंडर, वेंटिलेटर, मल्टी फंक्शन मॉनिटर, Defribillator, शुद्ध पेजयल, आधुनिक स्ट्रेचर, डस्टबिन, महिला एवं पुरुष मरीजों के लिए अलग-अलग टॉयलेट आदि का अधिष्ठापन कर दिया गया है। नए मेडिकल कॉलेज अस्पताल में दवाइयों के लिए ट्रॉली, सभी बेडों के IV स्टैंड, लॉकर एवं साइड टेबल, बेडों पर उच्चस्तरीय गद्दा आदि लगाए जा रहे हैं।

किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए जगह-जगह अग्निशामक यंत्रों का अधिष्ठापन भी कराया जा रहा है। लगातार साफ-सफाई की व्यवस्था हेतु हाउसकिपिंग हेतु विशेष व्यवस्था की गई है एवं कर्मियों का रोस्टर भी तैयार कर लिया गया है। साथ ही अस्पताल भवन में जाने वाले मार्ग का पीसीसी कार्य भी अंतिम चरण में है।

ध्यातव्य हो कि अभी अस्पताल पुराने भवन में ही चल रहा है। पुराने भवन में अस्पताल क्रियान्वित होने के कारण कई तरह की कठिनाइयों का सामना सभी को करना पड़ रहा था। नए बिल्डिंग में अस्पताल चालू हो जाने से जिलेवासियों को बेहतर चिकित्सा सुविधा एवं व्यवस्थाएं मिलेंगी। कोरोना वायरस से उत्पन्न विषम परिस्थिति एवं लॉकडाउन के बावजूद सारे पदाधिकारी, श्रमिक कार्य कर रहे हैं।

इसके लिए जिला प्रशासन ने सभी के कार्यों की सराहना करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया है। जिलाधिकारी, श्री कुंदन कुमार ने नए मेडिकल कॉलेज अस्पताल को फंक्शनल कराने में सहयोग करने वाले सभी पदाधिकारियों एवं कर्मियों की भूरि-भूरि प्रशंसा की है। साथ ही उन्होंने जिलेवासियों से अपील भी की है कि हम सभी मिलकर कोरोना वायरस को हराएंगे जिलेवासी तनिक भी घबराएं नहीं, जिला प्रशासन आपके साथ है।

उन्होंने कहा कि महामारी के इस विकट समय में सभी जिलेवासी स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी एडवाइजरी का अनुपालन अवश्य करें तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी अवश्य करें। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर कोरोना वायरस को हराया जा सकता है, सभी अपने घरों में ही बने रहें तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी अवश्य करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *