मोतीहारी:जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल के द्वारा अपने कार्यालय कक्ष में शिक्षा सेवक एवं शिक्षा सेवक तालिमी मरकज़ के नियोजन हेतु ज़िला स्तरीय टीम, ज़िला शिक्षा पदाधिकारी, ज़िला कार्यक्रम पदाधिकारी माध्यमिक शिक्षा एवं साक्षरता के साथ समीक्षा की गईं। जिसमें त्रिसदस्यीय टीम के द्वारा कुल 34 चयन केंद्र का चयन नियम संगत तरीक़े से पाया गया।
ज़िलाधिकारी के द्वारा समीक्षोपरान्त सभी नियम संगत तरीक़े से पाये गये चयन केंद्र में मात्र 33 चयन केंद्र को अनुमोदन दिया गया। साथ ही स्पष्ट निर्देश दिया कि अगर 33 चयन केंद्र के चयनित अभ्यर्थियों के द्वारा कार्यालय को समर्पित प्रमाण पत्र ग़लत पाये जाते हैं तो संबंधितों कठोर कार्रवाई की जाएगी।
जिला शिक्षा पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कि बचे हुए 50 केंद्र पर जाँच प्रक्रियाधीन है।
जाँच होते ही पुनः ज़िला स्तरीय समिति के समीक्षोपरांत ज़िलाधिकारी महोदय के निर्देश पर अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी। यहाँ उल्लेखनीय है कि जो प्रधानाध्यापक नियोजन प्रक्रिया में निगम संगत तरीक़े से कार्य नहीं किए हैं, उन पर विभागीय कार्रवाई करने का भी निर्देश दिया गया है। साथ ही आज ज़िलाधिकारी के द्वारा केआरपी के औपबंधिक मेधा सूची भी जारी करने संबंधित औपचारिकता पूरी करते हुए औपबंधिक मेधा सूची को एनआईसी पर प्रकाशित करने का निर्देश भी दिया गया।