जिला के 67 पंचायत सरकार भवनों का माननीय मुख्यमंत्री के द्वारा वर्चुअल मोड में किया गया शिलान्यास।

जिला के 67 पंचायत सरकार भवनों का माननीय मुख्यमंत्री के द्वारा वर्चुअल मोड में किया गया शिलान्यास।

Bihar East Champaran Latest Motihari Patna Politics

मोतीहारी: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा आज पटना में आयोजित कार्यक्रम में पंचायती राज विभाग द्वारा क्रियान्वित 2615 पंचायत सरकार भवन का शिलान्यास एवं 13 जिला पंचायत संसाधन केंद्र, 65 पंचायत सरकार भवन, ई-ग्राम कचहरी कोर्ट मैनेजमेंट सिस्टम तथा जिला परिषद पोर्टल का उद्घाटन किया गया। जिन 2615 पंचायत सरकार भवनों का शिलान्यास किया गया,

उसमें पूर्वी चंपारण जिला के 67 पंचायत सरकार भवन शामिल हैं। इन पंचायत सरकार भवनों का निर्माण भवन प्रमंडल, मोतिहारी के द्वारा कराया जाना है। कार्यपालक अभियंता, भवन प्रमंडल, मोतिहारी के द्वारा बताया गया कि सभी 67 पंचायत सरकार भवनों की निविदा निकाल कर और निविदा निष्पादन के बाद कार्यादेश निर्गत कर दिए गए हैं।
शिलान्यास के लिए डीआरडीए कार्यालय के सामने शीलापट्ट लगाई गई थी, जिसका माननीय मुख्यमंत्री ने पटना से वर्चुअल मोड में शिलान्यास किया। इस अवसर पर पटना में आयोजित कार्यक्रम का लाइव प्रसारण कराया गया।

जिलाधिकारी, उप विकास आयुक्त, जिला पंचायत राज पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता, भवन प्रमंडल, मोतिहारी, कार्यपालक अभियंता स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन प्रमंडल, मोतिहारी एवं पकड़ीदयाल, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं सभी प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी, पूर्वी चंपारण जिला उक्त कार्यक्रम में लाइव जुड़े हुए थे।

इसमें जिला पंचायत राज पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कि जिला के सभी 396 पंचायतों में पंचायत सरकार भवन का निर्माण होना है जिसमें 121 पंचायत सरकार भवन बनाए जा चुके हैं और कार्यरत हैं। इसके अतिरिक्त 90 पंचायत सरकार भवन एलईओ के द्वारा बनाए जा रहे हैं, जिसका कार्य प्रगति पर है। आज जिन 67 पंचायत सरकार भवन का माननीय मुख्यमंत्री के द्वारा शिलान्यास किया गया है, इनका निर्माण कार्य भवन प्रमंडल, मोतिहारी के द्वारा कराया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *