इंटरनेशनल आईपीएस स्कूल छावनी में विश्व पर्यावरण दिवस का हुआ आयोजन।
विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर विद्यालय प्रांगण में मुख्य अतिथियों एवं विद्यालय परिवार द्वारा लगाया गया विभिन्न प्रकार के पेड़ पौधे।
बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट।
बेतिया (पश्चिमी चंपारण)
नगर के छावनी वार्ड संख्या 5 में संचालित आईपीएस इंटरनेशनल स्कूल के प्रांगण में 5 जून गुरुवार के दिन मदरसा इस्लामिया बेतिया एवं एंटी करप्शन इंटरनेशनल काउंसिल के द्वारा संयुक्त रूप से विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर विद्यालय प्रांगण में विभिन्न प्रकार के फूल एवं फलदार वृक्षों एवं फुल पौधों का पौधा रोपण किया गया।
विद्यालय के निर्देशक नुरुल इस्लाम, सनाउल्लाह सर, सुमित सर, टुन्ना सर,आबदा मैंम, राबेया मैंम, आएसा मैंम, रोशन आरा, ए.सी.आई.सी के नुरुल इस्लाम प्रदेश के वरिष्ठ संयुक्त अध्यक्ष अजय कुमार चौबे, बृजेश कुमार सिंह, एवं आनंद कुमार कुशवाहा, के अतिरिक्त मदरसा इस्लामिया बेतिया के सदर मदारिस मुफ्ती फ़ैज़ अहमद काश्मी, मुफ्ती कमरुल होदा कासमी, मौलाना दाउद काश्मी, मौलाना इमामुलहक कासमी, कारी नजमुल हक, हाफिज रेयाज़ुद्दीन के द्वारा संयुक्त रूप से फलदार फूलों के पौधों का वृक्षारोपण कार्य किया गया।
इस अवसर पर विद्यालय के संस्थापक नुरुल इस्लाम ने इस कार्यक्रम में अपना बहुल समय देने और वृक्षारोपण कार्य क्रम में सम्मिलित होने के लिए आगंतुकों को हार्दिक बधाई दी।