सीआरएस ने ट्रायल के उपरांत रेल चलाने की दी मंजूरी!
नए भवन में शिफ्ट हुआ टिकट बुकिंग समेत स्टेशन मास्टर का कक्ष
बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट!
मझौलिया( पश्चिमी चंपारण) विगत कई माह से सुगौली और मझौलिया रेलखंड के बीच रेल लाइन का दोहरीकरण रेलवे ओवरब्रिज एवं रेलवे सौंदर्यीकरण का कार्य पूर्ण होने पर मंगलवार के दिन कोलकाता से निरीक्षण में ट्रायल वाहन सेपहुंचे सीआरएस अपने काफिला के साथ रेल दोहरीकरण का निरीक्षण करते हुए स्पीड ट्रायल किया विदित हो कि सीआरएस अपने सहायक पदाधिकारी अभियंता रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी के साथ सुगौली से मझौलिया के रेलवे दोहरीकरण कार्य का गहन निरीक्षण किए स्टेशन पर बने ओवर ब्रिज रेल लाइन का बारीकी से निरीक्षण करते हुए अभियंता द्वारा मापी किया गया।
रेलवे कार्ड में किसी प्रकार के त्रुटि करण नहीं होने को लेकर सभी अधिकारी सतर्क दिखे सीआरएस का काफिला प्लेटफार्म नंबर 2 से बने ओवर ब्रिज से जाते हुए प्लेटफार्म नंबर एक पर पहुंचे जहां संवेदक द्वारा रेल सौंदर्यीकरण के कार्य को बारीकी से देखते हुए नए भवन में शिफ्ट हुए स्टेशन कक्ष के कंट्रोल रूम का निरीक्षण करते हुए गाइडलाइन जारी की इसके उपरांत पूर्व से रेलवे स्टेशन पर रेल इंजन वाहन को जंप कराते हुए नई रेल
दोहरीकरण पर खड़े इंजन से सुगौली के लिए के लिए सीआरएस प्रस्थान किया रेलवे सूत्रों द्वारा बताया जाए सीआरएस के द्वारा सुगौली से नई रेल दोहरीकरण लाइन पर 130 के स्पीड से रेल इंजन का परिचालन करते हुए रेल दोहरीकरण कार्य की मंजूरी दी अधिकारियों द्वारा बताया गया कि 29 दिसंबर से पूर्व की भांति सभी ट्रेनों का परिचालन शुरू कर दिया जाएगा ।
इस मौके पर स्टेशन अधीक्षक मुंद्रिका प्रसाद सिंह स्टेशन मास्टर धीरेंद्र कुमार स्टेशन टिकट बुकिंग अभिकर्ता शिवम कुमार सिंह मोहम्मद खुसरू आलम प्रसून कुमार अमित कुमार मुकेश कुमार तथा पूर्व प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि सुरेंद्र सह मुरारी चौरसिया संवेदक प्रमोद पांडे समाजसेवी मौलाना नूर आलम अमेरिका राम फिरोज अंसारी उधव शर्मा आदि उपस्थित थे !