पटना: आयुष मंत्रालय, भारत सरकार की ओर से क्षेत्राीय आयुर्वेद अनुसंधान संस्थान पटना द्वारा संचालित महिला एवं शिशु स्वास्थ्य कल्याण परियोजना का आयोजन गुरुवार ग्राम- सोहगी (सम्पतचक ब्लॉक) जिला- पटना में आयुर्वेद चिकित्सकों द्वारा मेडिकल कैम्प का आयोजन किया गया।
जिसमें महिला व शिशु की कुल संख्या 65 रही। इन सभी को निःशुल्क चिकित्सक परामर्श, लैब जांच के अंतर्गत मधुमेह, रक्तालपता व अन्य जांच भी किया गया, साथ ही दर्जनों मरीजों को निःशुल्क औषधि वितरण भी किया गया।
संस्थान प्रभारी डॉ. रोहित कुमार रावते, परियोजना अन्वेषक डॉ. रितिका मिश्रा के दिशा-निर्देश में सम्पन्न हुआ, कैम्प में शामिल डॉ. गणेश कुमार, डॉ. ज्योति कुमारी, श्री प्रकाश कुमार, श्री नरेन्द्र मीना, श्री रणजीत कुमार, श्री रमेश कुमार आदि ने अहम भूमिका निभायी। कैम्प में उपचार कराने आए मरीजों ने संतुष्टपूर्ण इलाज करवाया और खुश नजर आए।