राष्ट्रीय उच्च पथ के शेष बचे सड़क का निर्माण तीव्र गति से करें पूर्ण: जिलाधिकारी

राष्ट्रीय उच्च पथ के शेष बचे सड़क का निर्माण तीव्र गति से करें पूर्ण: जिलाधिकारी

Bihar West Champaran

सड़क निर्माण कार्य में लगे अभियंताओं, कर्मियों, मजदूरों को सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन के साथ ही, मास्क, सैनेटाइजर उपलब्ध कराने का निदेश।

ब्यूरो रिपोर्ट, बेतियाः जिलाधिकारी कार्यालय प्रकोष्ठ में आज राष्ट्रीय उच्च पथ से संबंधित कार्यों की समीक्षा जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुयी। जिलाधिकारी, श्री कुंदन कुमार ने अभियंता से कहा कि राष्ट्रीय उच्च पथ के शेष बचे सड़क का निर्माण तीव्र गति से पूरा करें। निर्माण कार्य में प्राक्कलन के अनुसार गुणवत्ता का पालन करना आवश्यक है।

उन्होंने कहा कि सड़क निर्माण कार्य में लगे अभियंताओं, कर्मियों एवं मजदूरों को सोशल डिस्टेंसिंग हर हाल में मेंटेन करना हैं। साथ ही सभी को मास्क, सैनेटाइजर आदि की उपलब्धता सुनिश्चित किया जाय ताकि वे कोरोना वायरस के संक्रमण तथा अन्य संक्रमण से सुरक्षित रह सकें।

जिलाधिकारी ने कहा कि रामपुर चेकपोस्ट-मदनपुर मोड़, मदनपुर मोड़-यूपी बाॅर्डर तक की सड़क अत्यंत ही महत्वपूर्ण है। विभागीय गाइडलाइन के अनुसार इस सड़क का निर्माण हर हाल में ससमय पूर्ण किया जाना आवश्यक है अन्यथा संबंधित कार्यपालक अभियंता के विरूद्ध कार्रवाई की जायेगी।

समीक्षा के क्रम में कार्यपालक अभियंता, एनएच, मोतिहारी द्वारा बताया गया कि उक्त सड़क का निर्माण शीघातीशीघ्र पूर्ण कर लिया जायेगा। सड़क के निर्माण में विभागीय निदेशों का अक्षरशः पालन किया जायेगा तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराया जायेगा।
समीक्षा के दौरान कार्यपालक अभियंता, एनएच, मोतिहारी द्वारा सड़क निर्माण में हो रही तकनीकी बाधाओं का जिक्र किया गया जिसका त्वरित निष्पादन जिलाधिकारी द्वारा कर दिया गया है। इस बैठक में अपर समाहर्ता, श्री नंदकिशोर साह, उप विकास आयुक्त, श्री रवीन्द्र नाथ प्रसाद सिंह, कार्यपालक अभियंता, एनएच, मोतिहारी, श्री इरफान अली, ओएसडी, श्री बैद्यनाथ प्रसाद उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *