शिक्षा में ऐतिहासिक बदलाव, प्रारंभिक विद्यालयों को मिले पहली बार प्रधान शिक्षक
घोड़ासहन/मोतिहारी:-बिहार सरकार शिक्षा विभाग ने शिक्षा के क्षेत्र में ऐतिहासिक बदलाव करते हुए पहली बार BPSC द्वारा प्रारंभिक और उच्च विद्यालयों में प्रधान शिक्षक और प्रधानाध्यापकों को पदस्थापित किया है।
सोमवार 21 जुलाई को लगभग 95% विद्यालयों में प्रधान शिक्षकों ने अपना योगदान समर्पित किया।
घोड़ासहन प्रखंड अंतर्गत नव. प्राथमिक विद्यालय जोड़ापाकर बगही भेलवा में नए प्रधान शिक्षक के रूप में रामनिवास कुमार ने अपना योगदान समर्पित किया।गौरतलब है कि श्री कुमार शिक्षा और कला के क्षेत्र में अमिट छाप छोड़ चुके है। अपनी कलाकृति से शिक्षा विभाग पूर्वी चंपारण को लगातार तीसरी बार प्रथम पुरस्कार दिलवाने में अग्रणी भूमिका निभाएं है। उन्हें कई बार शिक्षक सम्मान पुरस्कारों से नवाजा जा चुका है।
बगही भेलवा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि प्रकाश सिंह काका ने माला पहनाकर नवनियुक्त प्रधान शिक्षक का स्वागत किया और पढ़ाई के लिए बेहतर माहौल बनाने हेतु आवश्यक संसाधनों की पूर्ति करने का अस्वासन दिया।
मौके पर विद्यालय के पूर्व प्रभारी शिक्षक पवन कुमार गुप्ता, Tet/Stet संयोजक रामविनय शर्मा, अध्यक्ष प्रकाश यादव, समेत विद्यालय के अन्य सभी शिक्षक मौजूद रहे।