जिला स्तरीय सुब्रतो मुखर्जी फुटबॉल टूर्नामेंट 26 जुलाई को।

जिला स्तरीय सुब्रतो मुखर्जी फुटबॉल टूर्नामेंट 26 जुलाई को।

Bettiah Bihar West Champaran

जिला स्तरीय सुब्रतो मुखर्जी फुटबॉल टूर्नामेंट 26 जुलाई को।

बेतिया से वकीलुर रहमान खान की‌ ब्यूरो रिपोर्ट।

बेतिया(पच्छिम चम्पारण) खेल विभाग, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण पटना तथा जिला प्रशासन पश्चिम चंपारण के संयुक्त तत्वावधान में 64 वा सुब्रतो मुखर्जी फुटबॉल जिला स्तरीय अंडर 15 बालक तथा अंडर 17 बालक -बालिका की प्रतियोगिता 2025 का आयोजन 26 जुलाई 2025 को महाराजा स्टेडियम बेतिया में समय 10:00 बजे पूर्वाह्न से प्रारंभ किया जाना है।

विदित है कि जिला स्तरीय सुब्रतो मुखर्जी फुटबॉल प्रतियोगिता में वही स्कूल की विजेता टीम भाग लेगी जिन्होंने निबंधन की अंतिम तिथि 15 जुलाई 2025 तक निबंधन कराया हो। बिना निबंधन किये किसी भी विद्यालय को प्रतियोगिता में शामिल नहीं किया जाएगा।

उक्त प्रतियोगिता हेतु अंडर 15 बालक वर्ग के खिलाड़ियों की जन्म तिथि 1 जनवरी 2011 तथा अंडर-17 बालक -बालिका वर्ग के खिलाड़ियों के जन्म तिथि 1 जनवरी 2009 के बाद होना चाहिए। इसके पहले वाले जन्म प्रमाण पत्र के खिलाड़ियों को प्रतियोगिता में सम्मिलित नहीं किया जाएगा ।

प्रतियोगिता के समय निबंधित खिलाड़ियों का ऑनलाइन पोर्टल का हार्ड कॉपी, आधार कार्ड की छाया प्रति, विद्यालय पहचान पत्र ,जन्म प्रमाण पत्र ,पिछले वर्ष का अंक प्रमाण पत्र, योग्यता प्रमाण पत्र आदि दस्तावेज पर विद्यालय प्रधानाध्यापक का प्रतिहस्ताक्षरित होना चाहिए। बिना विद्यालय पहचान पत्र समर्पित करने वाले खिलाड़ियों को प्रतियोगिता में सहभागिता नहीं दी जाएगी और किसी टीम के तीन खिलाड़ियों की उम्र या अन्य प्रमाण पत्र में गड़बड़ी पाई जाती है तो पूरी टीम को प्रतियोगिता से बाहर करते हुए खेल में अनुशासनहीनता से संबंधित आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

इस संबंध में जिलाधिकारी पश्चिम चंपारण, श्री धर्मेंद्र कुमार ने सख्त निर्देश जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं जिला खेल पदाधिकारी को दिया है। उन्होंने विभागीय दिशा-निर्देशों का शत अनुपालन करने को कहा है। प्रत्येक विद्यालय के प्रधानाध्यापक को अपने विद्यालय टीम को विद्यालय क्रीड़ा कोष व अन्याय मद से खेल पोशाक, अल्पाहार, यात्रा व्यय आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करना होगा।

इधर जिला खेल पदाधिकारी श्री विजय कुमार पंडित ने कहा कि प्रतियोगिता को लेकर महाराजा स्टेडियम बेतिया की तैयारी प्रारंभ कर दी गई है ।जिलाधिकारी के आदेश के आलोक में नगर निगम बेतिया द्वारा उक्त स्टेडियम की साफ -सफाई, पानी की व्यवस्था तथा सिविल सर्जन द्वारा एंबुलेंस सहित मेडिकल टीम के व्यवस्था करने का सख्त निर्देश दे दिया गया है ।

प्रतियोगिता के सफल आयोजन हेतु जिला शिक्षा पदाधिकारी के माध्यम से तकनीकी पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की जा रही है। सभी खिलाड़ियों को खेल के दरम्यान पूरा यूनिफॉर्म व खेल के नियमों का अनुपालन करना अनिवार्य होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *