कुछ मीडिया समूह द्वारा यह गलत न्यूज लिखा जा रहा है कि कोटवा में फर्जी प्रमाण पत्र बना है।
पूर्वी चंपारण: जिला स्तर से सभी अंचलाधिकारी को निर्देशित किया गया है कि यदि RTPS पर जान बूझ कर गलत ऑनलाइन आवेदन प्राप्त होते हैं तो उन्हें रिजेक्ट करने के साथ साथ इस प्रकार के आवेदनकर्ता के ऊपर भी विधिक कार्रवाई की जाय।
तदालोक में कोटवा में एक आवेदन प्राप्त हुआ था जिसमें जानबूझ कर गलत आवेदन किया गया था। अंचलाधिकारी द्वारा उसे रिजेक्ट करने के साथ साथ आवेदनकर्ता के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की जा रही है।
अंचलाधिकारी को जो ऑनलाइन फर्जी आवेदन प्राप्त हुआ है वह रिजेक्ट तो किया ही गया है, साथ ही FIR भी दर्ज की गई है। किसी प्रकार का गलत प्रमाण पत्र निर्गत नहीं किया गया है।